गंदी चिमनी और एग्जॉस्ट फैन को नई चमक देने के लिए अपनाएं ये किचन हैक्स useful kitchen cleaning hacks to to clean greasy kitchen chimney and dirty exhaust fan in hindi, खाना - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़खानाuseful kitchen cleaning hacks to to clean greasy kitchen chimney and dirty exhaust fan in hindi

गंदी चिमनी और एग्जॉस्ट फैन को नई चमक देने के लिए अपनाएं ये किचन हैक्स

  • Ways to clean dirty kitchen chimney: अगर आप ग्रीस वाली चिमनी और गंदे एग्जॉस्ट फैन को साफ करने में अपना आधा दिन निकाल देती हैं तो ये किचन क्लीनिंग हैक्स आपके बहुत काम आने वाले हैं।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 12:09 PM
share Share
Follow Us on
गंदी चिमनी और एग्जॉस्ट फैन को नई चमक देने के लिए अपनाएं ये किचन हैक्स

Cleaning Tips for Kitchen Chimney and Exhaust Fan: किचन की सफाई के दौरान दो चीजें अकसर हर महिला के लिए परेशानी का सबब बनती हैं। जिन्हें साफ करते-करते हाथों में दर्द भले ही हो जाए लेकिन मनचाही सफाई बिल्कुल नहीं मिलती है। जी हां, और ये दो चीजें हैं किचन का गंदा एग्जॉस्ट फैन और चिपचिपी चिमनी। अगर आप भी ग्रीस वाली चिमनी और गंदे एग्जॉस्ट फैन को साफ करने में अपना आधा दिन निकाल देती हैं तो ये किचन क्लीनिंग हैक्स आपके बहुत काम आने वाले हैं।

किचन की चिमनी और एग्जॉस्ट फैन को साफ करने के टिप्स

चिमनी की बाहरी सतह

चिमनी की बाहरी सतह को साफ करने के लिए आपको गर्म पानी, डिशवॉश लिक्विड और माइक्रोफाइबर कपड़े की जरूरत पड़ेगी। सबसे पहले आप 1 लीटर गर्म पानी में 2 चम्मच डिशवॉश लिक्विड मिलाकर कपड़े को इस मिश्रण में डुबोकर निचोंड़ लें। उसके बाद इस कपड़े से चिमनी की बाहरी सतह को पोंछें। इसके बाद चिमनी के कवर को सूखे कपड़े से साफ करें। ऐसा सप्ताह में 1 बार करें।

चिमनी फिल्टर की सफाई

चिमनी फिल्टर को साफ करने के लिए आपको गर्म पानी, बेकिंग सोडा, सिरका और एक पुराना टूथब्रश चाहिए होगा। इस टिप को फॉलो करने के लिए आपको सबसे पहले चिमनी के फिल्टर को निकालकर उसे एक बड़े बर्तन में गर्म पानी, 1/2 कप बेकिंग सोडा, और 1/2 कप सिरका डाले हुए पानी में 30 मिनट के लिए भिगोकर रखना होगा। इसके बाद टूथब्रश की मदद से फिल्टर पर जमी ग्रीस और जिद्दी दाग को हटाएं। अब फिल्टर को गर्म पानी से धोकर सुखाएं। ऐसा हर 3 महीने में करें।

चिमनी के हुड की ग्रीस हटाने के लिए अपनाएं ये उपाय

चिमनी के हुड की ग्रीस साफ करने के लिए नींबू का रस, गर्म पानी और स्पंज की मदद लें। इसके बाद 2 चम्मच नींबू के रस को गर्म पानी में मिलाएं। इसके बाद स्पंज से हुड पर लगे ग्रीस को रगड़ें और गर्म पानी से पोंछें। सूखे कपड़े से पॉलिश करें। इस उपाय को हर 15 दिन में करें।

एग्जॉस्ट फैन की मोटर और ग्रिल की सफाई

सबसे हे फैन को अनप्लग करें, ताकि बिजली का खतरा न हो। इसके बाद वैक्यूम क्लीनर से ग्रिल और मोटर के आसपास की धूल को हटा लें। इसके बाद ग्रिल को डिशवॉश लिक्विड और गर्म पानी के मिश्रण से धोएं और मोटर को सूखे कपड़े से साफ करें। इस उपाय को हर 4 महीने में करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।