बंडा के साप्ताहिक बाजार में शॉर्ट सर्किट से होटल में लगी आग
Shahjahnpur News - बंडा के खुटार रोड स्थित होटल में बीती रात शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। होटल मालिक मनोज गुप्ता का करीब 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। होटल में रखे गिफ्ट सामान और खाद्य सामग्री जलकर राख हो गई। पड़ोस की...

बंडा। शॉर्ट सर्किट से बीती रात होटल में आग लग गई जिसमें रखा लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। कस्बा बंडा के खुटार रोड स्थित साप्ताहिक बाजार मोड के पास मनोज गुप्ता के होटल में बीती रात शॉर्ट सर्किट की वजह से होटल में आग लग गई। जिसमें काफी नुकसान हो गया, होटल में कोल्ड ड्रिंक, पनीर, मटर, आइस क्रीम सहित जलकर राख हो गई। जिसमें होटल मालिक का कई लाख रुपए का नुकसान हो गया। वहीं होटल स्वामी मनोज गुप्ता ने बताया कि उसकी दुकान में अब से कुछ दिन पहले कई लाख रुपए का गिफ्ट का सामान लाकर भरा था, वह जलकर राख हो गया। पीड़ित के मुताबिक उसका करीब 10 लख रुपए का नुकसान हुआ है। आग इतनी जबरदस्त थी कि, पड़ोस में किराने की दुकान पर लगा बिजली का मीटर बल्ब राड व बोर्ड आंग की चपेट में जलकर राख हो गए। सुबह चार बजे जब उसे पुलिस के द्वारा जानकारी हुई, तब वह मौके पर पहुंचा और जैसे तैसे आंग पर काबू पाया। लेकिन तब तक सब कुछ चलकर राख हो गया था। गलीमत रही कि आग इधर-उधर नहीं फैल सकीं नहीं तो सारा मार्केट जलकर राख हो जाता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।