खेल : मंडाविया ने खिलाड़ियों के लिए ‘डिजिलॉकर शुरू किया
मंडाविया ने खिलाड़ियों के लिए ‘डिजिलॉकर शुरू किया राहत -खिलाड़ियों के दस्तावेजों को

मंडाविया ने खिलाड़ियों के लिए ‘डिजिलॉकर शुरू किया राहत
-खिलाड़ियों के दस्तावेजों को एक साल में डिजिटल रूप देना होगा
-दिग्गज एथलीटों की मौजूदगी में औपचारिक रूप से पहल की शुरुआत
कमेंट
मैं चाहता हूं कि खिलाड़ी मेरे कार्यालय आएं और अपने बैंक खातों में पुरस्कार राशि लेकर वापस जाएं। हमें सुधार करना होगा।
-मनसुख मंडाविया
नई दिल्ली, एजेंसी। रिकॉर्ड रखने की प्रक्रिया को सरल बनाने की कवायद के तहत खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने गुरुवार को खिलाड़ियों के लिए ‘डिजिलॉकर सुविधा शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महासंघों के लिए एक साल में खिलाड़ियों के प्रमाण पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेजों को डिजिटल रूप देना अनिवार्य होगा।
औपचारिक शुरुआत : मंडाविया ने 40 राष्ट्रीय खेल महासंघों के प्रतिनिधियों, टोक्यो ओलंपिक रजत विजेता भारोत्तोलक मीराबाई चानू और हॉकी खिलाड़ी जरमनप्रीत सिंह सहित कुछ खिलाड़ियों की मौजूदगी में औपचारिक रूप से इस पहल की शुरुआत की। मंडाविया ने याद करते हुए कहा, एक खिलाड़ी, युवा लड़की एक बार आंखों में आंसू लिए मेरे पास आई थी और बताया कि उसने नौकरी का मौका गंवा दिया क्योंकि उसके प्रमाणपत्र को सत्यापित नहीं माना गया और वह राष्ट्रीय महासंघ से मूल प्रमाणपत्र प्राप्त करने में विफल रही।
उन्होंने कहा, ऐसा नहीं होना चाहिए। मैं सभी को बताना चाहता हूं कि डिजिलॉकर अनिवार्य है। मैं शोषण की अनुमति नहीं दूंगा।
डीआईसी ने बनाया : मंडाविया ने इस ‘क्लाउड आधारित स्टोरेज मंच तथा दस्तावेजों और प्रमाण पत्र के सत्यापन को औपचारिक रूप से शुरू किया जिससे भारतीय डिजिटल निगम (डीआईसी) ने विकसित किया है।
मंडाविया चाहते हैं कि दस्तावेजों और प्रमाण पत्र को डिजिटल करने की प्रक्रिया सरल हो जिससे ओलंपिक पदक विजेता को पोडियम पर जगह बनाने के कड़े अभियान के पूरा करने के बाद वित्तीय फायदों के लिए आवेदन फॉर्म नहीं भरना पड़े। उन्होंने कहा, मुझे बताया गया कि उन्हें आवेदन पत्र भरना होगा। मैंने सोचा कि इसके लिए आवेदन की क्या जरूरत है? दुनिया ने उन्हें पदक जीतते देखा है तो इसके लिए सत्यापन की क्या जरूरत है?
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।