Noida Sector-71 Green Belt Open Pump Entrance Raises Security Concerns पानी के पंप का खुला रहता है प्रवेश द्वार, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Sector-71 Green Belt Open Pump Entrance Raises Security Concerns

पानी के पंप का खुला रहता है प्रवेश द्वार

नोएडा के सेक्टर-71 में ग्रीन बेल्ट के पास बने पानी के पंप का प्रवेश द्वार खुला रहने से अवांछित गतिविधियों का खतरा बढ़ गया है। आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष सुनील वाधवा ने कहा कि यहां से अवैध गतिविधियों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 24 April 2025 05:39 PM
share Share
Follow Us on
पानी के पंप का खुला रहता है प्रवेश द्वार

नोएडा। सेक्टर-71 के प्ले ग्राउंउ के साथ बनी ग्रीन बेल्ट में पानी का पंप भी बना हुआ है। इस पंप परिसर का मुख्य प्रवेश द्वार खुला रहता है। इस वजह से ग्रीन बेल्ट में अवांछित गतिविधि होने का खतरा बना रहता हैं। आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष सुनील वाधवा ने बताया कि पंप का काफी दिनों से प्रवेश द्वार खुला हुआ है। यहां पर कोई रहता भी नहीं है। यहां से अब आने और जाने का अवैध रास्ता भी बन गया है। ग्रीन बेल्ट से असामाजिक तत्व आ रहे हैं। इससे सेक्टर में चोरी और लूट की वारदातों का खतरा बना हुआ है। प्राधिकरण के संबंधित विभाग से मांग है कि पानी के पंप परिसर का प्रवेश द्वार तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए। ताकि किसी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।