फोन पर ले रहे भाईयों से स्थिति की जानकारी
बाजपट्टी के सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश साह के छोटे भाई अमर कुमार आर्मी में लेह लद्दाख में तैनात हैं। चचेरा भाई नागेंद्र कुमार भालरा 47 राष्ट्रीय राइफल में हैं। पहलगाम घटना के बाद दोनों भाइयों से बात...

बाजपट्टी। बनगांव गोट के सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश साह के छोटे भाई अमर कुमार आर्मी में लेह लद्दाख तथा चचेरा भाई 47 राष्ट्रीय राइफल के जवान नागेंद्र कुमार भालरा ड्ट्रिरक्टि में पोस्टेड है।जगदीश ने बताया पहलगाम की घटना के बाद दोनो भाइयों से बात हुई है।उसने किसी प्रकार की चिंता नही करने की बात कही है।पहलगाम से लेह लद्दाख की दूरी 5 सौ किलोमीटर से भी अधिक है।वहां मौसम को लेकर कुछ परेशानी जरूर है ।चचेरा भाई नागेंद्र पहलगाम से मात्र 30 किलोमीटर की दूरी पर है। उसने बताया कि घटना के बाद पर्यटक कश्मीर से जा रहे है।उन्हें पूरी सुरक्षा प्रदान की जा रही है।आतंकियों की खोज में फौजियों की सतर्कता बढ़ाई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।