स्पेशल विजलेंस यूनिट की टीम ने अरियरी की महिला सीओ के आवास पर की छापेमारी
स्पेशल विजलेंस यूनिट की टीम ने अरियरी की महिला सीओ के आवास पर की छापेमारीस्पेशल विजलेंस यूनिट की टीम ने अरियरी की महिला सीओ के आवास पर की छापेमारीस्पेशल विजलेंस यूनिट की टीम ने अरियरी की महिला सीओ के...

स्पेशल विजलेंस यूनिट की टीम ने अरियरी की महिला सीओ के आवास पर की छापेमारी 35 हजार नकद के साथ जमीन व निवेश के कई दस्तावेज बरामद दंपती सीओ को निगरानी की टीम ले गई अपने साथ हजारीबाग अरियरी सीओ रहती हैं शहर के राजोपुरम मोहल्ले में किराये के मकान में भ्रष्टाचार में संलिप्त निलंबित सीओ व अरियरि सीओ के पति प्रिंस राज भी मिले घर पर फोटो 16 शेखपुरा 04 : अरियरी की सीओ अंकु गुप्ता के पति प्रिंस राज को अपने साथ ले जाती निगरानी की टीम। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पांच वाहनों के काफिले के साथ पटना से शेखपुरा पहुंची स्पेशल विजलेंस यूनिट की टीम ने बुधवार को अरियरी सीओ अंकु गुप्ता के आवास पर घंटों छापेमारी की। उनके पति प्रिंस राज भी सीओ हैं, जिन्हें भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। वे सुपौल जिले में तैनात थे। महिला सीओ शहर के राजोपुरम मोहल्ले में किराये के मकान में रहती हैं। करीब एक दर्जन से अधिक निगरानी के अधिकारियों की टीम ने सुबह आठ से लेकर शाम छह बजे तक छापेमारी की और कई दस्तावेज खंगाले। इस दौरान घर के आगे सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी। पूछताछ के बाद निगरानी की दो टीमें भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित सीओ प्रिंस राज को लेकर झारखंड के हजारीबाग के लिए रवाना हो गयीं। पति के जाने के करीब एक घंटे बाद निगरानी की दूसरी टीम सीओ अंकु गुप्ता और उनके नवजात बच्चे को भी साथ लेकर हजारीबाग के लिए निकल गई। बताया जाता है कि झारखंड के हजारीबाग में महिला सीओ का मायका है। टीम के शेष सदस्य बुधवार की देर शाम तक सीओ के आवास पर ही जमे रहे। अबतक जो छनकर खबर आ रही है, उसके मुताबिक घर से करीब35 हजार रुपया नकद और कई दस्तावेज निगरानी की टीम को हाथ लगे हैं। कहा जा रहा है कि जमीन और निवेश के दस्तावेज हो सकते हैं। हालांकि, छापेमारी के बारे में पूछे जाने पर निगरानी की टीम ने कोई जवाब नहीं दिया। बताया कि वरीय अधिकारियों द्वारा पटना से प्रेस रिलीज जारी किया जाएगा। बताया जाता है महिला सीओ के निलंबित पति प्रिंस राज पर पहले से भ्रष्टाचार का मामला चल रहा है। इसी भ्रष्टाचार के मामले में निगरानी की टीम द्वारा छापेमारी की गई थी। छापेमारी के समय पति प्रिंस राज भी घर में मौजूद थे। अंकु गुप्ता की छह माह पहले ही अरियरी सीओ के पद पर तैनाती हुई थी। पदभार लेने के कुछ दिन बाद ही वे मातृत्व अवकाश में चली गई थीं। बीते 7 अप्रैल को ड्यूटी ज्वाइन की थी। अरियरी सीओ के घर पर निगरानी की छापेमारी की खबर फैलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। अधिकारी एक-दूसरे से फोन कर इस बारे में जानकारी लेते रहे। कार्रवाई से बचने के लिए सीओ छुप गयीं थीं दूसरे के घर में मोबाइल लोकेशन के आधार पर निगरानी की टीम ने ढूंढ़ निकाला फोटो 16 शेखपुरा 02 : दूसरे के घर में छुपी अरियरी सीओ को खोज कर ले जाती निगरानी की टीम। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। निगरानी की टीम के पहुंचने से पहले से ही छोपमारी की जानकारी अरियरी सीओ अंकु गुप्ता को लग गयी थी। कार्रवाई से बचने के लिए सीओ ने घर में नवजात बच्चा, पति और सास को छोड़कर शहर के राजोपुरम मोहल्ले के ही किसी दूसरे के घर में जा छुपी थीं। छापेमारी के दौरान जब घर में सीओ नहीं मिली तो टीम सकते में आ गई। हालांकि, करीब चार घंटे बाद निगरानी टीम ने महिला सीओ को ढूंढ़ निकाला। बताया जाता है कि छापेमारी होने से चंद मिनट पहले सीओ पड़ोस के ही किसी दूसरे के मकान में जा छुपी थी। बाद में सीओ के मोबाइल लोकेशन के आधार पर निगरानी की टीम उन तक पहुंची। सीओ को लेकर उनके किराये के मकान में पहुंची। बताया जाता है कि सीओ नाइट ड्रेस में ही दूसरे के घर में छुपने के लिए गई थीं और निगरानी की टीम इसी ड्रेस में लेकर उन्हें किराये के मकान में पहुंची। सीओ के पति प्रिंस राज पर चल रहा भ्रष्टाचार का मामला आय से अधिक संपत्ति के आरोप में हो चुके हैं निलंबित शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। अरियरी सीओ अंकु गुप्ता के पति प्रिंस राज सुपौल जिले में सीओ के पद पर कार्यरत थे। आय से अधिक संपत्ति के मामले में गर्दन फंसने पर प्रिंस राज को निलंबित कर दिया गया था। बताया जाता है कि प्रिंस राज वर्ष 2019 में सरकारी सेवा में आये थे और विभिन्न पदों पर रहते हुए नाजायज तरीके से 28 लाख से अधिक की संपत्ति अर्जित की थी। संपत्ति की घोषणा में सीओ प्रिंस राज ने जमीन और फ्लैट में कुल 45 लाख का निवेश बताया है। जबकि, इनकी सरकारी सेवा में प्राप्त आय मात्र 30 लाख की थी। स्पेशल विजिलेंस यूनिट की ओर से बुधवार को प्रिंस राज के शेखपुरा और मधुबनी सहित कुल 20 ठिकानों पर एक साथ छोपमारी की है। निगरानी की टीम अपने साथ लायी थी नोट गिनने की मशीन फोटो 16 शेखपुरा 03 : शहर के राजोपुरम मोहल्ले में अरियरी सीओ के आवास के पास तैनात सुरक्षा कर्मी। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम अपने साथ नोट गिनने वाली मशीन लेकर पहुंची थी। छापेमारी के दौरान दिनभर सीओ के आवास से रुपए मिलने की अफवाह गर्म रही। कई तरह की अफवाहें भी उड़ीं कि एसबीआई की चांदनी चौक शाखा से निगरानी की टीम नोट गिनने वाली मशीन लेकर गई थी। लेकिन, यह कोरा अफवाह साबित हुआ। नाम नहीं छापने की शर्त पर सुरक्षा में तैनात कर्मी ने बताया कि नोट कुछ खास नहीं मिला है। परंतु, निगरानी की टीम ने भारी मात्रा में दस्तावेज जब्त किये हैं। छापेमारी के दौरान सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी। सदर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सुरक्षा की कमान संभाल रहे थे। मीडिया के लोगों को भी सीओ के आवास के समीप जाने की इजाजत नहीं दी गयी। इधर, डीएम मो. आरिफ अहसन ने बताया कि सूचना मिली है कि विजिलेंस की टीम ने अरियरी सीओ के आवास पर छापेामरी की है। अरियरी सीओ के पति से मामला जुड़ा हुआ है। जिला प्रशासन इसपर अपनी नजर बनाये हुए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।