मच्छरों का हिसाब-किताब रखती है ये लड़की, हर एक को देती है नाम; VIDEO ने मचाया धमाल
- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की मच्छरों का रिकॉर्ड रखती है जिसे वो मारती है।

हर शख्स के अपने-अपने शौक होते हैं, लेकिन कुछ शौक इतने अनोखे होते हैं कि सोशल मीडिया पर तहलका मचा देते हैं। हाल ही में एक लड़की ने अपने ऐसे ही अजीबोगरीब शौक से लोगों को चौंका दिया है। दरअसल, कंटेंट क्रिएटर आकांक्षा रावत ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने अपनी बहन के अनोखे शौक का खुलासा किया कि वो हर उस मच्छर का रिकॉर्ड रखती है जिसे वो मारती है। जी हां, और वो मच्छरों को नाम भी देती है!
वायरल वीडियो में आकांक्षा कहती हैं, "ये है मेरी बहन... और आप यकीन नहीं करेंगे इसका शौक क्या है। ये हर मरे हुए मच्छर का रिकॉर्ड रखती है और नाम भी देती है।" फिर कैमरा घूमता है और एक सफेद शीट दिखाई देती है जिस पर मच्छरों की मौत की डिटेल्स लिखी हुई हैं, जिसमें नाम, समय और लोकेशन लिखा है। जैसे एक मच्छर जिसका नाम रमेश रखा गया, उसे किचन में मारा गया था। ऐसे ही और भी मच्छरों की डायरी में एंट्री की गई थी।
सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन
इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 8 मिलियन बार देखा जा चुका है, और लाखों लोगों ने इसे लाइक, शेयर और कमेंट किया है। कमेंट सेक्शन में लोग जमकर मजाकिया रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "पूरा मच्छर समाज डरा हुआ है।" दूसरे ने इसे बताया "नेक्स्ट लेवल हॉबी।" एक ने कहा, "द रीयल डेथ नोट्स!"
यहां देखें वीडियो
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।