Police Arrest 5 Accused in Attack on Yamuna Authority Team During Illegal Mining कर्मचारियों पर हमला करने वाले पकड़े , Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsPolice Arrest 5 Accused in Attack on Yamuna Authority Team During Illegal Mining

कर्मचारियों पर हमला करने वाले पकड़े

दनकौर में पुलिस ने यमुना प्राधिकरण की टीम पर हमले के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों के पास से तमंचा और हाईवा बरामद किया गया। घटना तब हुई जब प्राधिकरण की टीम ने अवैध खनन का विरोध...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाWed, 16 April 2025 10:55 PM
share Share
Follow Us on
कर्मचारियों पर हमला करने वाले पकड़े

दनकौर, संवाददाता। पुलिस ने यमुना प्राधिकरण की टीम पर हमला करने वाले पांच आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से तमंचा और हाईवा बरामद किया गया। यमुना प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक (परियोजना ) संजय कुमार श्रीवास्तव ने कोतवाली में दर्ज कराए केस में कहा कि उनकी टीम को दनकौर क्षेत्र में सोमवार रात खनन होने की सूचना मिली थी। जानकारी मिलने पर यमुना विकास प्राधिकरण में तैनात सुपरवाइजर प्रमोद कुमार, गनमैन हरेंद्र सिंह, उदयवीर सिंह और सुरक्षाकर्मी विनोद कुमार यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-17 में मौके पर पहुंचे। जहां माफिया बड़े स्तर पर खनन कर रहे थे। अधिकारियों ने जब खनन करने का विरोध किया तो वहां मौजूद लोगों ने टीम पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। आरोपियों ने जेसीबी की टक्कर से प्राधिकरण की गाड़ी को पलट दिया। इसके बाद प्राधिकरण की टीम दनकौर कोतवाली पहुंची। इस मामले में मुख्य आरोपी दीपक कसाना निवासी रीलखा समेत 10 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। पुलिस ने इस मामले में नामजद दीपक कसाना, विनय, रविंद्र, गौरव और राहुल को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाल प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि जल्द ही अन्य फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।