मानपुर में बन्द घर से नगद सहित दो लाख की चोरी
मानपुर में बन्द घर से नगद सहित दो लाख की चोरी मानपुर में बन्द घर से नगद सहित दो लाख की चोरी मानपुर में बन्द घर से नगद सहित दो लाख की चोरी

मानपुर में बन्द घर से नगद सहित दो लाख की चोरी फोटो 16हिलसा01-मानपुर में चोरी के बाद घर में विखरा पड़ा सामान। हिलसा, निज प्रतिनिधि। हिलसा थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में सक्रिय चोरों द्वारा घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। गृहस्वामी प्रेमराज ने बताया कि बेटी के हाथ का ऑपरेशन हुआ था। घर में ताला लगाकर पूरा परिवार पटना गए हुए थे। इसी दौरान सोमवार की रात चोरों द्वारा घटना का अंजाम दिया गया। घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह पड़ोसी ने दी। सूचना पाकर घर आया तो देखा कि मुख्य दरवाजा का ताला टूटा है। कमरे में सामान बिखरा पड़ा है। दो ट्रंकों में रखे एक लाख 10 नगद नगद, आभूषण सहित लगभग दो लाख की सम्पत्ति चुरा ली गयी। थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।