सीढ़ी से गिरकर मजदूर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
सीढ़ी से गिरकर मजदूर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम सीढ़ी से गिरकर मजदूर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

सीढ़ी से गिरकर मजदूर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम बिहार थाना क्षेत्र के पुलपर चौक बाजार की घटना बिहारशरीफ, एक संवाददाता। बिहार थाना क्षेत्र के पुलपर चौक बाजार में बुधवार की शाम एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मजदूर की सीढ़ी से गिरकर मौत हो गयी। मृतक की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव निवासी 45 वर्षीय राजधान पासवान के रूप में की गई है। गृहस्वामी लड्डू कुमार ने बताया कि उनके मकान में निर्माण कार्य चल रहा था। शाम करीब चार बजे मजदूर सीढ़ी पर चढ़ने के दौरान अचानक चक्कर आने से नीचे गिर गया। उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। पुलिस पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजन को सौंप दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।