लोस में नेता प्रतिपक्ष पर साजिशन हो रही कार्रवाई : कांग्रेस
मुजफ्फरपुर में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने आरोप लगाया है कि भाजपा नीत केंद्र सरकार ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मामले में साजिश के तहत कार्रवाई की है।...

मुजफ्फरपुर, वसं। नेशनल हेराल्ड मामले मे प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर साजिशन कार्रवाई की जा रही है। भाजपा नीत केंद्र सरकार के इशारे पर ही ईडी ने इस मामले में चार्जशीट दायर की है। जांच एजेंसी भाजपा की बी टीम बनकर राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से काम कर रही है। बुधवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने ये आरोप लगाए। मुकुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता भाजपा द्वारा राजनीतिक प्रतिशोध से की जाने वाली कार्रवाई से डरने वाला नहीं है। जिला प्रवक्ता समीर कुमार ने कहा कि राहुल गांधी की गुजरात में सक्रियता बढ़ते ही ईडी ने मोदी के इशारे पर यह कार्रवाई की है। देश में सीबीआई, ईडी, सदन सब सरकार का पिछलग्गू बन संविधान का अपमान कर रहे हैं। इसके विरोध में हर कांग्रेसी सड़क पर संघर्ष करने को तैयार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।