करंट लगने से चरवाहे की मौत
मखदुमपुर, निज संवाददाता।इन दोनों को वह अलुआ बिगहा गांव में रहकर किसी किसान के घर में पशु सेवा करने की नौकरी कर रहा था।

मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर थाना क्षेत्र के नवाबगंज बधार में करंट लगने से वृद्ध राम सुजीत यादव (60) की मौत हो गई। वह मूल रूप से घोसी थाना क्षेत्र के गराई बिगहा गांव का रहने वाला था। इन दोनों को वह अलुआ बिगहा गांव में रहकर किसी किसान के घर में पशु सेवा करने की नौकरी कर रहा था। पशुओं को चराने के लिए सुबह में वह बाधार में गया था। आंधी के कारण पहले से बिजली का तार गिरा हुआ था। जिसके स्पर्श होने पर उसकी मौत हो गई। उसे गिरा हुआ देखकर खेतों में काम कर रहे लोग दौड़े। तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना मखदुमपुर थाने को दी। इस संबंध में मखदुमपुर थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस टीम को भेजा गया है। उसके घर परिजनों को भी सूचना दी गई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद भेजा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।