सभी भूमिहीन और असहायों को दें आवास योजना का लाभ
महादलित टोलो को कुल 22 योजनाओं से शत प्रतिशत अच्छादित करने का रखा गया है लक्ष्य, डीएम कुमार गौरव की अध्यक्षता में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी के साथ वीडियों कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से...

महादलित टोलो को कुल 22 योजनाओं से शत प्रतिशत अच्छादित करने का रखा गया है लक्ष्य जीविका द्वारा जिले में महिला सम्मान वाहन 18 अप्रैल को रवाना किया जायेगा बैठक में जिला बंदोबस्त पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे अरवल, निज प्रतिनिधि। डीएम कुमार गौरव की अध्यक्षता में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी के साथ वीडियों कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से शिविर विकास के आयोजन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई। शिविर के तहत महादलित टोलो को कुल 22 योजनाओं से शत प्रतिशत अच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है। राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा संबंधी योजनाएं आदि प्रमुख है। इसी क्रम में 19 अप्रैल को भी जिले के सभी प्रखण्ड अंतर्गत विभिन्न महादलित टोलों में इस शिविर का आयोजन किया जाना है। जिलाधिकारी द्वारा शिविर आयोजन के पूर्व की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। बताया गया कि जीविका द्वारा जिले में महिला सम्मान वाहन 18 अप्रैल को रवाना किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा जीविका पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि महिला के सशक्तिकरण हेतु अभिनव कार्यक्रम, तैयार किये गये योजनाओं को प्रभावी बनाने एवं समुदाय की अपेक्षाओं के अनुरूप समाधान हेतु राज्य सरकार द्वारा महिला संवाद का आयोजन जीविका संपोषित ग्राम संगठनों में किया जाना है। इसका मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु क्रियान्वित योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध कराना है। साथ ही विभिन्न विषयों पर महिलाओं की समस्याओं, अपेक्षाओं पर संवाद एवं परामर्श तथा सुझाव को अभिलेखित किया जाना है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि भूमिहिन, लाचार एवं असहाय परिवारों को शत प्रतिशत लाभ दिया जाए। बैठक में जिला बंदोबस्त पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।