BJP Launches Awareness Campaign for One Nation One Election in Etawah एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर भाजपा हुई सक्रिय, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsBJP Launches Awareness Campaign for One Nation One Election in Etawah

एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर भाजपा हुई सक्रिय

Etawah-auraiya News - फोटो 6 बैठक में मंचासीन जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता, गोपाल मोहन शर्मा, रघुराज सिंह शाक्यइटावा, संवाददाताएक राष्ट्र एक चुनाव काे लेकर भाजपा सकि्रय हो गई है

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाWed, 16 April 2025 10:35 PM
share Share
Follow Us on
एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर भाजपा हुई सक्रिय

इटावा, संवाददाता। एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर भाजपा सकि्रय हो गई है। पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर इसे लेकर पूरे जिले में जागरूकता अभियान चलाना है। इस कार्यक्रम में सामाजिक संगठन, एनजीओ, युवा, महिला, व्यापारी वर्ग की गोष्ठियों के माध्यम से आम लोगों से संवाद किया जाएगा। कार्यक्रम आयोजकों के साथ भाजपा के जिला मुख्यालय पर बैठक करके रणनीति बनाई गई। इस अभियान के जिला संयोजक गोपाल मोहन शर्मा ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव के माध्यम से प्रदेश व देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत होगी। बार-बार के चुनाव से सरकार के शासकीय कार्यों में जो व्यवधान होता है, उससे निजात मिलेगी। 22 अप्रैल को एनजीओ के दीप नारायण शुक्ला के माध्यम से शहर के सिंचाई विभाग डाक बंगला, 23 अप्रैल को पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया के नेतृत्व में दीक्षित गेस्ट हाउस महेवा में गोष्टी होगी। 24 अप्रैल को सुबह छात्रों के मध्य महाविद्यालय में अभिषेक मिश्रा के संयोजन में, 24 अप्रैल को शाम को व्यापारी सम्मेलन का आयोजन एमपी तोमर के संयोजन में भाजपा कार्यालय पर होगा। 25 अप्रैल को पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया लखना में गोष्ठी का आयोजन करेंगी। 26 अप्रैल को प्रबुद्ध समागम मधु तोमर एडवोकेट द सिंचाई विभाग डाक बंगला में, 27 अप्रैल को पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य याशीनगर बड़ा बाग बसरेहर में इजनसभा कराएंगे। 28 अप्रैल को सिंचाई विभाग डाक बंगला में महिला संवाद का कार्यक्रम बिरला शाक्य, 30 अप्रैल को युवा संवाद सम्मेलन व पैदल यात्रा का कार्यक्रम भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजू चौधरी आयोजित करेंगे।

श्री शर्मा ने बताया कि पूर्व सांसद रामशंकर कठेरिया तथा विधायक सरिता भदौरिया, पूर्व विधायक सिद्धार्थ शंकर के कार्यक्रम अभी प्रस्तावित है। जिलेभर में एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर दीवार लेखन छात्रों व बच्चों के मध्य निबंध प्रतियोगिता जैसे विषयों पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने जिले के सर्व समाज तथा प्रमुख पार्टी जनों से अनुरोध किया है कि एक राष्ट्र एक चुनाव का दीवाल लेखन करना आरंभ करें।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिला अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता ने कहा कि कार्यक्रम को दिव्य भव्य बनाएं। जिला सह संयोजक संजू भदौरिया तथा भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजू चौधरी ने सभी प्रतिनिधियों का अंग वस्त्र से सम्मान किया। सत्येंद्र राजपूत ने सभी को पत्रक वितरित किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।