भट्टी तोड़कर जावा महुआ किया नष्ट, दो गिरफ्तार
जहानाबाद। खबर के अनुसार उनके उमता थाने की पुलिस ने बेलदारी विगहा गांव के निवासी ललन मांझी को शराब का धंधा करने के आरोप में गिरफ्तार किया।

जहानाबाद। शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ की जा रही छापेमारी में मंगलवार की रात तक पुलिसकर्मियों ने शराब बनाने की एक भट्ठी तोड़ी। दो क्विंटल से अधिक जावा महुआ नष्ट किया और कुछ अंग्रेजी शराब जप्त की। इस दौरान दो लोग गिरफ्तार किए गए। खबर के अनुसार उनके उमता थाने की पुलिस ने बेलदारी विगहा गांव के निवासी ललन मांझी को शराब का धंधा करने के आरोप में गिरफ्तार किया। काको थाना क्षेत्र के डेढ़सैया गांव के निवासी तूफान कुमार शराब के मामले में पकड़े गए। यह भी बताया गया है कि छापेमारी के क्रम में 750 एमएल अंग्रेजी शराब जप्त की गई और करीब 210 किलो जावा महुआ नष्ट किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।