Cyber Thieves Steal 2 7 Million from Victims Including Police Officers and Teachers शिक्षक और पुलिस अधिकारी सहित 12 लोगों से 27 लाख की साइबर ठगी, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsCyber Thieves Steal 2 7 Million from Victims Including Police Officers and Teachers

शिक्षक और पुलिस अधिकारी सहित 12 लोगों से 27 लाख की साइबर ठगी

साइबर ठगों ने पुलिस अधिकारियों और शिक्षकों सहित एक दर्जन लोगों से 27 लाख रुपये ठग लिए। ठगों ने निवेश, ऑनलाइन बुकिंग और केवाईसी के नाम पर धोखा दिया। कई मामलों में मोबाइल चोरी कर खातों से पैसे निकाल लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 16 April 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षक और पुलिस अधिकारी सहित 12 लोगों से 27 लाख की साइबर ठगी

साइबर ठगों ने अलग-अलग तरीकों से झांसा देकर 27 लाख रुपये उड़ा लिये। पीड़ितों में पुलिस अधिकारी और शिक्षक सहित एक दर्जन लोग शामिल हैं। रुपये निवेश कर मुनाफा देने, ऑनलाइन कमरा बुकिंग, घर बैठे रुपये कमाने, केवाईसी सहित अन्य तरीकों से ठगों ने चूना लगाया। कई लोगों का मोबाइल चोरी कर उनके खाते से रुपये की निकासी कर ली गई, जबकि फेसबुक पर ऑनलाइन सामानों का ऑर्डर देकर भी लोगों ने साइबर ठगों के खातों में रुपये ट्रांसफर कर दिये। सभी मामलों की एफआईआर साइबर थाने में दज कर ली गई है। कंकड़बाग के रहने वाले एक पुलिस अधिकारी की जेब से सब्जी खरीदने के वक्त मोबाइल चोरी कर ली गई। इसके बाद उनके खाते से एक लाख रुपये की निकासी साइबर ठगों ने कर ली। परसा बाजार के रहने वाले व्यवसायी के मोबाइल पर ठगों ने टेलीग्राम एप से मैसेज भेजा। उन्हें गोल्ड ट्रेडिंग की बात कहीं गई। मुनाफा के झांसे में आकर चार बार में 2.30 लाख रुपये उन्होंने साइबर अपराधियों के खाते में भेज दिये। गर्दनीबाग निवासी युवक का मोबाइल चोरी कर ठगों ने उनकी पत्नी के बैंक खाते से 36 हजार की निकासी कर ली। पाटलिपुत्र के रहने वाले युवक के टेलीग्राम एप पर घर से काम करने से संबंधित मैसेज आया। उसे एक लिंक भेजा गया। उससे दो दिनों तक ऑनलाइन काम कराया गया। भरोसे में लेने के लिये उसे कुछ पैसे भी दिए गए। फिर रुपये निवेश कर ज्यदा रुपये कमाने का झांसा दे 8.90 लाख रुपये ठग लिये गये। फुलवारीशरीफ के रहने वाले युवक रुपये निकासी के लिए एटीएम में गए। एटीएम में उनका डेबिट कार्ड फंस गया। इतने में उसी जगह खड़े एक व्यक्ति ने कहा कि इंजीनियर का मोबाइल नंबर है। युवक ने नंबर पर कॉल किया तो उसे कैंसिल और क्लीयर का बटन दबाने को कहा गया। फिर ठग ने उसे पिन नंबर डालने को कहा। इसके बाद भी कार्ड नहीं निकला तो उसे आपपास के एटीएम में तैनात गार्ड को बुलाने की सलाह दी गई। युवक जैसे ही एटीएम से बाहर निकला उनके खाते से 1.17 लाख रुपये निकल गये। इधर, नेहरू नगर निवासी छात्र से पार्ट टाइम नौकरी के नाम पर 1.50 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। बिहटा के एक दुकानदार से 2.57 लाख रुपये और क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर 2.47 लाख रुपये, बुद्धा कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति से कमरा बुकिंग के नाम पर 32 हजार और गर्दनीबाग की रहने वाली युवती के क्रेडिट कार्ड से 48 हजार रुपये जालसाजों ने उड़ा लिये। श्रीकृष्णपुरी के रहने वाले युवक से 1.81 लाख रुपये ठग लिये गये। जबकि कंकड़बाग निवासी शिक्षक से ठगों ने बैंक अधिकारी बनकर केवाईसी अपडेट करने के नाम पर 3.90 लाख रुपये की निकासी कर ली गई। मुसल्लहपुर निवासी छात्र ने वेबसाइट से सामान का आर्डर किया। उसी दिन सामान का भुगतान भी कर दिया। दूसरे दिन अंजान नंबर से फोन आया। उसे भुगतान सफल नहीं होने की बात कही गई। फिर छात्र से पांच हजार ठग लिये गये। पैसा दोगुना करने का झांसा देकर कंकड़बाग निवासी छात्रा से 97 हजार की ठगी की गई। जालसाजों ने उसे वाट्सएप पर मैसेज भेजा था। इसके बाद उसे टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा गया। रुपये निवेश कर दोगुना करने की बात कह उससे ठगी कर ली गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।