हत्या व लूट मामले में आरोपितों के घर पर चिपकाया गया इस्तेहार
काको, निज संवाददाता। इस दौरान ढ़ोल नगाड़े के साथ पहुंची पुलिस ने गांव मे घूमकर नामजद अभियुक्तों को जल्द से जल्द आत्मसमर्पण नहीं किए जाने पर उनकी सम्पति को कुर्क कर लिए जाने की चेताबनी दी।

काको, निज संवाददाता। काको थाने की पुलिस ने बुधबार को थाना क्षेत्र के पहल बिगहा गांव मे हत्या कांड के फरार अभियुक्तों के घर इस्तेहार चिपकाया। उन्हें जल्द से जल्द आत्म समर्पण करने की हिदायत दी गई। इस दौरान ढ़ोल नगाड़े के साथ पहुंची पुलिस ने गांव मे घूमकर नामजद अभियुक्तों को जल्द से जल्द आत्मसमर्पण नहीं किए जाने पर उनकी सम्पति को कुर्क कर लिए जाने की चेताबनी दी। घटना के संबंध मे बताते चलें की बिगत दो अप्रैल को छठ पर्व मनाने अपने नैहर आयी शिक्षिका स्नेहलता कुमारी को लूट पाट के दौरान अपराधीओ ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में शिक्षिका की मां के बयान पर आधे दर्जन लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। फोटो- 16 अप्रैल जेहाना- 21 कैप्शन- काको प्रखंड के पहल बिगहा गांव में हत्या व लूट मामले में आरोपित के घर पर इस्तेहार चिपकाती पुलिस।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।