एजेंसियां भाजपा की कठपुतली: जिलाध्यक्ष
झुमरी तिलैया में जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान ने कहा कि भाजपा ने नेशनल हेराल्ड की संपत्ति को जबरन जप्त कर कांग्रेस के...

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। जिला कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को पार्टी जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान के नेतृत्व में झुमरी तिलैया झंडा चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान ने कहा कि नेशनल हेराल्ड की संपत्ति को मनमाने और अन्यायपूर्ण तरीके से केंद्र की जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के द्वारा जप्त कर कांग्रेस संसदीय दल के अध्यक्ष सोनिया गांधी व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी व वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ भाजपा के दबाव में न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया गया। हमारे नेताओं को परेशान करने के लिए भाजपा ने इस तरह का षड्यंत्र रचा है जिससे हम कांग्रेस जनों ने डरने वाले नहीं है, इसका पुरजोर जवाब देश की जनता आने वाले दिन में भाजपा को देने वाली है और इन्हें देश से सफाया किया जाएगा। श्री पासवान ने कहा कि जिस तरह इन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झूठ मुकदमा में फंसा कर जेल में डाल दिया था और झारखंड में सरकार गिराने के साजिश रचा, लेकिन भाजपा का सभी साजिश नाकाम रह गया और झारखंड के जनता ने इन्हें सत्ता से बेदखल किया है। वहीं पुतला दहन सह विरोध प्रदर्शन को संयुक्त रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष निर्मल कुमार ओझा, प्रदेश सचिव नारायण बरनवाल, जिला उपाध्यक्ष राम लखन पासवान,युवा नेता प्रकाश रजक, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग भैया फैयाज अब्बू कैशर, जिला प्रवक्ता संजय शर्मा, जिला सचिव मो. गालिब मंसूरी, सोनू वारसी, जिला महासचिव हृदयनंद मिश्रा आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है, तब से विपक्ष के नेताओं को झूठे केस में फंसा कर उन्हें परेशान किया जा रहा है। मौके पर जिला सचिव मो. गुलजार, मो. शाहनवाज, अजहर वारसी, जमाल हुसैन, कुंदन साहू, कामेश्वर यादव, राजू कुमार, मो. तशमीर खान, मो. सद्दाम, गुड्डू साहू, विकास कुमार देव, लखन यादव, सिकंदर यादव आदि लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।