Five Injured in Road Accidents in Ballia E-Rickshaw and Bike Mishaps सड़क हादसों में पति-पत्नी और तीन युवक घायल, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsFive Injured in Road Accidents in Ballia E-Rickshaw and Bike Mishaps

सड़क हादसों में पति-पत्नी और तीन युवक घायल

Balia News - बलिया में मंगलवार रात और बुधवार सुबह हुए सड़क हादसों में पति-पत्नी समेत पांच लोग घायल हो गए। बैरिया में ई-रिक्शा पलटने से दम्पत्ति घायल हुए, जबकि रसड़ा में बाइक के गड्ढे में पलटने से तीन युवक गंभीर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाWed, 16 April 2025 11:36 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसों में पति-पत्नी और तीन युवक घायल

बलिया, हिन्दुस्तान टीम। जिले में मंगलवार की रात और बुधवार की सुबह हुए सड़क हादसों में पति-पत्नी समेत पांच लोग घायल हो गए। बैरिया में ई-रिक्शा पलटने से दम्पत्ति घायल हो गए, जबकि रसड़ा में बाइक के गड्ढे में पलट जाने से तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हिसं बैरिया के अनुसार बैरिया-मांझी मार्ग पर एनएच-31 पर कर्णछपरा गांव के सामने बुधवार को ग्रीनफील्ड-वे निर्माण के लिए जा रहे मिट्टी लदे ट्रक से बचने के चक्कर में ई-रिक्शा असंतुलित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गया। इससे ई-रिक्शा पर सवार एक दम्पति घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए सीएचसी सोनबरसा पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन से 25 वर्षीय संतोष यादव व उनकी पत्नी 22 वर्षीय सुनीता सुरेमनपुर से ट्रेन से उतरकर ई-रिक्शा पर सवार होकर अपने गांव खवासपुर जा रहे थे। कर्णछपरा गांव के सामने एनएच-31 पर मिट्टी लदे ट्रक से बचने के चक्कर में असंतुलित होकर ई-रिक्शा गड्ढे में गिर गया।

हिसं रसड़ा के अनुसार रसड़ा-कासिमाबाद मार्ग पर बढ़ूबांध चट्टी से कुछ दूर पहले पुलिया के पास मंगलवार की रात करीब नौ बजे तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गड्ढे में पलट गई। हादसे में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे 108 नंबर एंबुलेंस से घायलों को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

एक बाइक पर सवार क्षेत्र के अखनपुरा निवासी 19 वर्षीय लड्डू उर्फ राजकुमार, कोप निवासी 18 वर्षीय मंटू और उभांव थाना क्षेत्र के तलौनी निवासी 30 वर्षीय मंजीत सिधागरघाट की तरफ से रसड़ा आ रहे थे। इस बीच तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी और तीनों को गंभीर चोटें आ गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।