Acid Attack on Cattle in Jalesar Sparks Protests by Hindu Organizations जलेसर में फिजा बिगाड़ने का प्रयास, गोवंश पर फेंका तेजाब , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsAcid Attack on Cattle in Jalesar Sparks Protests by Hindu Organizations

जलेसर में फिजा बिगाड़ने का प्रयास, गोवंश पर फेंका तेजाब

Etah News - जलेसर क्षेत्र में गोवंश पर तेजाब फेंकने की घटना हुई। हिंदूवादी संगठनों ने चौराहे पर प्रदर्शन किया। पुलिस और प्रशासन ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। यह घटना छठी बार हुई है, जिससे संगठन नाराज हैं। गोवंश...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाWed, 16 April 2025 11:34 PM
share Share
Follow Us on
जलेसर में फिजा बिगाड़ने का प्रयास, गोवंश पर फेंका तेजाब

जलेसर क्षेत्र में बुधवार को फिजां बिगाड़ने का प्रयास हुआ। गोवंश पर निर्ममता से किसी असामाजिकतत्व ने तेजाब फेंक दिया। इसका पता चलते ही हिन्दूवादी संगठन के पदाधिकारी पहुंचे और घायल गोवंश के साथ चौराहे पर प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। गोवंश को इलाज के लिए भेजा गया है। मुकदमे के लिए तहरीर दी गई है। जलेसर क्षेत्र के समसपुर मार्ग स्थित आवास विकास कालोनी के पास मंगलवार रात को असामाजिक तत्वों ने गोवंश पर तेजाब फेंककर झुलसा दिया। जानकारी पर बजरंग दल के जिला संयोजक आकाश गुप्ता बुधवार को कार्यकर्ताओं के साथ नाला बाजार चौराहे पर पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। हिन्दू संगठनों ने पुलिस, प्रशासन एवं पालिका प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए जाम लगा दिया। जानकारी पर कोतवाली प्रभारी डा. सुधीर राघव, खंड विकास अधिकारी पीएस आनंद, पशु चिकित्सा अधिकारी डा. नीरज शुक्ला मौके पर पहुंचे गए। पुलिस ने विरोध कर रहे लोगों को समझाया और कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद मान गए। एसएचओ डा. सुधीर राघव ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

हिन्दू संगठन का आरोप, तेजाब फेंकने की छठीं घटना

मामले में हिंदू संगठनों ने कोतवाली जलेसर में जाकर तहरीर दी है। तहरीर में बताया कि गोवंश पर तेजाब फेंकने की घटनाएं लगातार हो रही है। छठीं बार तेजाब फेंकने की घटना हुई है। मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। शिकायत करने वालों में जिला बजरंग दल अध्यक्ष आकाश गुप्ता, पारस गुप्ता, प्रांशु कुशवाहा, राहुल गुप्ता, कुशल गोयल, लकी मेहरोत्रा, रूपम गुप्ता, रोहित कुमार, नवीन गुप्ता सभास, ललित कुमार सभासद आदि मौजूद रहे। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

कुछ लोगों ने गोवंश को झुलसा दिया था। जानकारी पर पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है। ऐसे कृत्य करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगाी।

- भावना विमल, एसडीएम जलेसर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।