Inspection of Bhattamai Village Poor Water Supply and Infrastructure Issues Lead to Action भटमई पंचायत का सेक्रेटरी सस्पेंड, प्रधान सहित तीन अधिकारियों को नोटिस, Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsInspection of Bhattamai Village Poor Water Supply and Infrastructure Issues Lead to Action

भटमई पंचायत का सेक्रेटरी सस्पेंड, प्रधान सहित तीन अधिकारियों को नोटिस

Etah News - सीडीओ डा. नागेंद्र नारायण मिश्रा ने पंचायत भटमई का निरीक्षण किया। पेयजल योजना की स्थिति खराब पाई गई, जिसके लिए सचिव को सस्पेंड किया गया। प्रधान और एक्सईएन को नोटिस जारी किए गए। सामुदायिक शौचालय जर्जर...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाWed, 16 April 2025 11:36 PM
share Share
Follow Us on
भटमई पंचायत का सेक्रेटरी सस्पेंड, प्रधान सहित तीन अधिकारियों को नोटिस

सीडीओ डा. नागेंद्र नारायण मिश्रा की ओर से ब्लॉक शीतलपुर की पंचायत भटमई का निरीक्षण किया गया। गांव में कार्य संतोष जनकनहीं मिला। पेजयल योजना की स्थित खराब मिली। इसमें ग्राम पंचायत सेक्रेटरी को सस्पेंड कर दिया गया। प्रधान, एक्सईएन पेयजल ग्रामीण, बीडीओ को नोटिस जारी किया गया है। जनपद में निर्माणाधीन 50 लाख से अधिक एवं एक करोड़ से कम लागत के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र ने ब्लॉक शीतलपुर के गांव भटमई में पेयजल योजना एवं पलरा पेयजल योजना का निरीक्षण किया गया। हर घर जल योजना से आच्छादित किए जाने के लिए इस पेयजल योजना का समय पर पूर्ण होना सरकार जरुरी है। पूरी गुणवत्ता एवं समय के अनुसार इसे पूर्ण कराकर अतिशीघ्र हस्तांतरित किया जाए। कनेक्शन दिए जाने के दौरान नल की टोटी एवं पाइप अच्छी गुणवत्ता के प्रयोग किए जाए। निर्माण कार्य मानक के अनुसार ना होने पर एक्सईएन जल निगम ग्रामीण को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही एक टीम बनाकर जांच कराने के निर्देश दिए।

सामुदायिक शौचालय का भी निरीक्षण करने पर उन्होंने पाया कि विगत काफी समय से इसका प्रयोग नहीं किया जा रहा है। जर्जर अवस्था में है तथा पंचायत भवन की स्थिति भी काफी खराब है। उन्होंने संबंधित सचिव को निलंबित करने तथा संबंधित प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी करने व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रदीप कुमार, सहायक अभियंता आरईडी संतोष कुमार एवं कार्यदाई संस्थाओं के अभियंता प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।