लोकबंधु अग्निकांड की जांच शुरू, पहले दिन फुटेज खंगाले गए
Lucknow News - लोकबंधु संयुक्त अस्पताल में आग लगने के कारणों की जांच के लिए जिला प्रशासन ने एक कमेटी गठित की है। कमेटी ने पहले दिन वीडियो और फोटो सहित साक्ष्यों का अध्ययन किया। जल्द ही कमेटी सदस्य घटनास्थल पर जाकर...

लोकबंधु संयुक्त अस्पताल में आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए गठित जिला प्रशासन की कमेटी ने जांच शुरू कर दी है। पहले दिन कलेक्ट्रेट में कमेटी के सदस्यों की पहली बैठक हुई। इसमें मौके पर बनाए गए वीडियो, फोटो समेत अन्य साक्ष्यों का अध्ययन किया गया। जल्द ही कमेटी के सदस्य मौके पर जाकर आग और धुएं के पैटर्न और अन्य साक्ष्यों की जांच करेंगे। कमेटी ने अस्पताल को निर्देश दिए हैं कि जांच पूरी होने तक साक्ष्यों से कोई छेड़छाड़ न की जाए। एक दिन पहले ही डीएम विशाख जी ने पांच सदस्यीय कमेटी गठित की है। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर लापरवाही के लिए जिम्मेदारों की जावबदेही तय होगी। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। पांच सदस्यीय कमेटी एडीएम वित्त एवं राजस्व राकेश सिंह की अध्यक्षता में बनाई गई है। इसमें एडीसीपी दक्षिणी अमित कुमावत, मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार के अलावा दो और अधिकारियों को शामिल किया गया है। इनमें एडिश्नल सीएमओ, उप निदेशक विद्युत सुरक्षा को सदस्य बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।