Robbery at Flipkart Office Thieves Steal Goods Worth 1 12 Lakh in Arwal फ्लिप कार्ट के कार्यालय से सवा लाख रुपये के सामान की चोरी, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsRobbery at Flipkart Office Thieves Steal Goods Worth 1 12 Lakh in Arwal

फ्लिप कार्ट के कार्यालय से सवा लाख रुपये के सामान की चोरी

अरवल, निज संवाददाता। सूचना मिलने के बाद फ्लिप कार्ट कार्यालय के इंचार्ज रविश कुमार पहुंचे एवं डायल इमरजेंसी 112 को सूचना दी।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादWed, 16 April 2025 11:15 PM
share Share
Follow Us on
फ्लिप कार्ट के कार्यालय से सवा लाख रुपये के सामान की चोरी

अरवल, निज संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के एनएच 139 सैदपुर धावा के समीप फ्लिप कार्ट के कार्यालय से मंगलवार की रात मुख्य शटर का ताला काट कर चोरों के द्वारा एक लाख 12 हजार के पार्सल के सामान की चोरी कर ली गयी। इस बात की जानकारी बुधवार की सुबह मकान मालिक के द्वारा फ्लिप कार्ट कार्यालय के इंचार्ज को दिया गया। सूचना मिलने के बाद फ्लिप कार्ट कार्यालय के इंचार्ज रविश कुमार पहुंचे एवं डायल इमरजेंसी 112 को सूचना दी। इसके बाद डायल इमरजेंसी 112 के पुलिस टीम पहुंची एवं पूरी मामले की जांच की। बाद में फ्लिप कार्ट कार्यालय के इंचार्ज के द्वारा लिखित आवेदन सदर थाने में दिया गया जिस पर सदर थानाध्यक्ष अवधेश चौधरी के द्वारा पुलिस टीम भेज कर पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात चोरों के द्वारा फ्लिपकार्ट कार्यालय से चोरी की गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले को एफएसएल टीम भेज कर जांच कराई जा रही है एवं दिए गए आवेदन पर चोरी के मामले में केस दर्ज करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। फोटो- 16 अप्रैल अरवल- 17 कैप्शन- अरवल स्थित फ्लिप कार्ट कार्यालय में चोरी के बाद बिखरे सामान।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।