Tragic Road Accident in Ayodhya Elderly Woman Dies Husband Critically Injured सड़क हादसे में महिला की मौत,पति गंभीर, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsTragic Road Accident in Ayodhya Elderly Woman Dies Husband Critically Injured

सड़क हादसे में महिला की मौत,पति गंभीर

Ayodhya News - अयोध्या में लखनऊ हाईवे पर एक सड़क हादसे में 50 वर्षीय गीता की मौत हो गई, जबकि उनके पति 55 वर्षीय सुशील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों बाइक पर यात्रा कर रहे थे। सुशील को जिला अस्पताल से मेडिकल...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याFri, 18 April 2025 12:05 AM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में महिला की मौत,पति गंभीर

अयोध्या। लखनऊ हाईवे पर गुरुवार की देर शाम हुए सड़क हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हुआ है। गंभीर घायल जिला अस्पताल से रेफर किया गया है। बताया गया कि रोना ही थाना क्षेत्र के अंबरपुर निवासी सुशील कुमार और उनकी पत्नी गीता एक बाइक से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में हादसा हो गया मामले की जानकारी पर बेटे संदीप ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचा तो इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने गीता (50) पत्नी सुशील कुमार को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर घायल सुशील कुमार (55) पुत्र रामनरेश को प्राथमिक उपचार के बाद दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि परिजन अमृत महिला के शव को लेकर चले गए। सूचना नगर कोतवाली पुलिस को दी गई है।

****

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।