सड़क हादसे में महिला की मौत,पति गंभीर
Ayodhya News - अयोध्या में लखनऊ हाईवे पर एक सड़क हादसे में 50 वर्षीय गीता की मौत हो गई, जबकि उनके पति 55 वर्षीय सुशील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों बाइक पर यात्रा कर रहे थे। सुशील को जिला अस्पताल से मेडिकल...

अयोध्या। लखनऊ हाईवे पर गुरुवार की देर शाम हुए सड़क हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हुआ है। गंभीर घायल जिला अस्पताल से रेफर किया गया है। बताया गया कि रोना ही थाना क्षेत्र के अंबरपुर निवासी सुशील कुमार और उनकी पत्नी गीता एक बाइक से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में हादसा हो गया मामले की जानकारी पर बेटे संदीप ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचा तो इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने गीता (50) पत्नी सुशील कुमार को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर घायल सुशील कुमार (55) पुत्र रामनरेश को प्राथमिक उपचार के बाद दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि परिजन अमृत महिला के शव को लेकर चले गए। सूचना नगर कोतवाली पुलिस को दी गई है।
****
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।