Patanjali Yoga Committee Meeting in Munger Promotes Health and Wellness महिला पतंजलि योग समिति की बैठक संपन्न,, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsPatanjali Yoga Committee Meeting in Munger Promotes Health and Wellness

महिला पतंजलि योग समिति की बैठक संपन्न,

मुंगेर में पतंजलि योग समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें जिला प्रभारी स्मिता देवी ने नियमित योग अभ्यास के लाभ बताए। उन्होंने 'घर-घर योग' अभियान को बढ़ाने पर जोर दिया और योग शिक्षक बनने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 18 April 2025 04:15 AM
share Share
Follow Us on
महिला पतंजलि योग समिति की बैठक संपन्न,

मुंगेर, एक संवाददाता। लाल कोठी बड़ी बाजार समीप महिला पतंजलि योग समिति, हरिद्वार की ओर से गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रभारी स्मिता देवी ने की तथा संचालन समिति की महामंत्री शर्मिला द्वारा किया गया। अध्यक्षीय संबोधन में स्मिता ने कहा कि नियमित योग अभ्यास से व्यक्ति रोगमुक्त और स्वस्थ रहता है। उन्होंने स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के विचारों को साझा करते हुए कहा कि योग, प्राकृतिक चिकित्सा और आयुर्वेद के माध्यम से हम निरोगी जीवन प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि बिहार दक्षिणी की प्रभारी उषा दीदी 25 अप्रैल को मुंगेर में गोष्ठी के लिये पधार रही हैं। बैठक में 'घर-घर योग' अभियान को और व्यापक रूप देने पर बल दिया गया। साथ ही बताया गया कि योग शिक्षक बनने हेतु ऑनलाइन कक्षाएं संचालित हो रही हैं, जिनके माध्यम से योग एवं रोग नियंत्रण की विधियों को सीखा जा सकता है। इस अवसर पर संगठन मंत्री कविता शर्मा, कोषाध्यक्ष दीपा शर्मा, मीडिया प्रभारी रीता शर्मा, संवाद प्रभारी रिंकी सिंह, युवती प्रभारी प्रज्ञा दीप, कार्यकारिणी सदस्य सीमा शर्मा, शैल अग्रवाल, बॉबी रानी, खुशबू भारती, ब्यूटी कुमारी, बिंदु गुप्ता सहित अनेक सदस्यगण उपस्थित रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।