सपा दबने नहीं देगी गरीब, मजलूम, दलितों की आवाज : कमाल
Amroha News - हसनपुर, संवाददाता। सपा की ओर से डा.भीमराव आंबेडकर के सम्मान में नगर में स्वाभिमान-स्वमान समारोह का आयोजन किया गया। विधायक कांठ एवं पूर्व कैबिनेट मंत्र

सपा की ओर से डा.भीमराव आंबेडकर के सम्मान में नगर में स्वाभिमान-स्वमान समारोह का आयोजन किया गया। विधायक कांठ एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री कमाल अख्तर ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके आदर्श जीवन में उतारने की अपील की। पूर्व मंत्री ने कहा कि बाबा साहब गरीबों, मजलूमों व दलित समाज के सच्चे हितैषी थे। समाज को आगे बढ़ाने में उनका अहम योगदान रहा है। बाबा साहब ने देश को एक मजबूत व सशक्त संविधान दिया। संविधान प्रदत्त अधिकार की बदौलत देश में गरीब तबके के लोग अपने वोट की ताकत से किसी की भी सरकार बना व गिरा सकते हैं। आरोप लगाया कि वर्तमान समय में संविधान पर खतरा है। भाजपा डा.भीमराव के संविधान को बदलना चाहती है। धार्मिक उन्माद फैलाकर लोगों की भावनाओं से खेला जा रहा है। समाज को पिछड़ों, दलितों एवं अल्पसंख्यक वर्ग में बांटा जा रहा है। चेताया कि सपा कभी भी दलितों की आवाज को दबाने नहीं देगी। न ही संविधान में किसी भी तरह का बदलाव होने देगी। उन्होंने भाजपा राज में महंगाई, भ्रष्टाचार व गुंडागर्दी चरम पर होने का आरोप भी लगाया। इस दौरान जिलाध्यक्ष मस्तराम यादव, महासचिव चंद्रपाल सैनी, चंद्रभान जाटव, डा.नरेश, ऋषिपाल जाटव, मनवीर जाटव, सूरज जाटव, बदर कुरैशी, नवल कुमार जाटव, अखिलेश कुमार, राजीव कुमार, रवि कुमार, आरिफ अख्तर, कासिम मकरानी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।