Murder of Handicraft Businessman Linked to Love Affair Four Arrested हैंडीक्राफ्ट कारोबारी की हत्या में शामिल आरोपी गिरफ्तार, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsMurder of Handicraft Businessman Linked to Love Affair Four Arrested

हैंडीक्राफ्ट कारोबारी की हत्या में शामिल आरोपी गिरफ्तार

Sambhal News - सरायतरीन के एक हैंडीक्राफ्ट कारोबारी मोहम्मद उवैश की हत्या प्रेम संबंधों के चलते हुई। शव बेगमपुर गांव के जंगल में मिला था। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया और गुरुवार को एक और...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 18 April 2025 04:16 AM
share Share
Follow Us on
हैंडीक्राफ्ट कारोबारी की हत्या में शामिल आरोपी गिरफ्तार

सरायतरीन के हैंडीक्राफ्ट कारोबारी की प्रेम संबंधों में हत्या कर शव बेगमपुर गांव के जंगल में फेंका गया था। पुलिस ने कारोबारी की हत्या मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। वांछित चल रहे मुरादाबाद निवासी आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। सदर कोतवाली क्षेत्र में चिमयावली-बेगमपुर गांव के जंगल में 16 मार्च को अज्ञात शव मिला था। अगले दिन शव की शिनाख्त सरायतरीन के मोहल्ला मंगलपुरा निवासी हैंडीक्राफ्ट कारोबारी मोहम्मद उवैश के रूप में हुई थी। मृतक के भाई अजमल ने अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हत्याकांड की गहराई से जांच करने पर मामला प्रेम संबंधों की रंजिश से जुड़ा निकला था। 29 मार्च को पुलिस ने मोहम्मद हाशिम निवासी सरायतरीन, शकील अहमद निवासी कनौरा थाना बाजपुर उद्यमसिंह नगर और युसूफ निवासी सैदपुर जसकोली को गिरफ्तार कर किया था। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल फरार चल रहे आरोपी प्रेमपाल को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल अनुज तोमर ने बताया कि आरोपी प्रेमपाल निवासी हसनपुर मुंजब्ता हाल निवासी मंडी समिति एमडीए थाना मझोला मुरादाबाद को आरोपी के घर के पास से गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।