Sambhal Violence Case Bail Pleas Filed for Accused Amid Ongoing Legal Proceedings संभल हिंसा में दो जमानत अर्जी दाखिल, मिली तारीख, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsSambhal Violence Case Bail Pleas Filed for Accused Amid Ongoing Legal Proceedings

संभल हिंसा में दो जमानत अर्जी दाखिल, मिली तारीख

Sambhal News - संभल हिंसा मामले में, मंगलवार को दो जमानत अर्जी दाखिल की गई। अगली सुनवाई 21 अप्रैल को होगी। पिछले वर्ष शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा में चार लोगों की मौत हुई थी। पुलिस ने 37 लोगों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 18 April 2025 04:15 AM
share Share
Follow Us on
संभल हिंसा में दो जमानत अर्जी दाखिल, मिली तारीख

संभल हिंसा मामले में कई दिनों बाद बीते मंगलवार को दो जमानत अर्जी दाखिल की गई थी। अर्जी दाखिल होने के बाद दोनों को अगली तारीख दे गई। जिसकी सुनवाई गुरुवार को होनी थी। आरोपियों के अधिवक्ता न होने पर इन जमानत अर्जियों पर 21 अप्रैल को सुनवाई होगी। पिछले वर्ष संभल की शाही जामा मस्जिद के दूसरे सर्वे के दौरान हिंसा भड़की थी। पथराव, तोड़फोड़ व फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई थी। साथ ही काफी संख्या में पुलिस अधिकारी व कर्मचारी घायल हो गए थे। पुलिस ने 37 लोगों को नामजद करते हुए 3750 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें से अब तक 80 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। बड़ी संख्या में आरोपियों द्वारा जमानत के लिए प्रार्थना दिए जा रहे हैं। बीते मंगलवार को थाना संभल के दो आरोपियों की जमानत याचिकाएं दाखिल की गईं थी। जिसमें मोहम्मद फैजान व मोहम्मद अजीम की अर्जी शामिल थी। जमानत अर्जी दाखिल होने के बाद दोनों को अगली तारीख दे दी गई थी। इन जमानत अर्जियों पर 17 अप्रैल को सुनवाई होनी थी। 17 अप्रैल को आरोपियों को कोई अधिवक्ता नहीं पहुंचा। इसके बाद सुनवाई की तारीख 21 अप्रैल दे दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।