डब्ल्यूआईटी में नामांकन प्रक्रिया शुरू
दरभंगा स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान में 2025-26 शैक्षणिक सत्र में नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्राएं 31 मई तक आवेदन कर सकती हैं। संस्थान में विभिन्न...

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला वश्विवद्यिालय अंतर्गत स्ववत्ति पोषित योजना के तहत संचालित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान (डब्ल्यूआईटी) में नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विभन्नि तकनीकी पाठ्यक्रमों में नामांकन की इच्छुक छात्राएं 31 मई तक नामांकन के लिए आवेदन कर सकती हैं। अखिल भारतीय तकनीकी शक्षिा परिषद (एआईसीटीई) से डब्ल्यूआईटी में संचालित पाठ्यक्रमों को आगामी सत्र के लिए अनुमोदन वस्तिार मिलने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। निदेशक प्रो. अजय नाथ झा ने बताया कि वर्तमान में बीटेक इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (सत्र 2025-29), बीटेक इन इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी (सत्र 2025-29) तथा बीटेक इन बायो इंफॉर्मेटक्सि (सत्र 2025-29) के साथ ही बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) (सत्र 2025-26) एवं मास्टर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) (सत्र 2025-27) में नामांकन के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। इसके अलावा सत्र 2025-28 में बीटेक लैटरल इंट्री के तहत तीनों शाखाओं में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 16 अप्रैल से प्रारंभ हो चुकी है जो 31 मई तक चलेगी। आवेदन की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, योग्यता मानदंड तथा अन्य सभी विवरण संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध करा दी गई है, ताकि छात्राएं एवं अभिभावक कहीं से भी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकें। कहा कि नामांकन प्रक्रिया में राज्य सरकार की आरक्षण नीति का पूर्ण पालन किया जाएगा। इससे यह सुनश्चिति किया जाएगा कि सभी पात्र छात्राओं को समान अवसर प्राप्त हो। निदेशक ने बताया कि संस्थान में अध्ययनरत छात्राओं को राज्य सरकार की सात नश्चिय योजना के तहत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्डकी सुविधा मिलती रही है। यह सुविधा जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के माध्यम से सहज रूप से उपलब्ध कराई जाती है, जिससे छात्राओं को नामांकन तथा शक्षिा संबंधी खर्चों का वहन करने में कोई कठिनाई नहीं होती। इस व्यवस्था से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की छात्राओं को उच्च तकनीकी शक्षिा प्राप्त करने में विशेष सहायता मिली है।
राज्य सरकार से मेघावी छात्राओं को छात्रवृत्ति की सुविधा भी मिल रही है। कहा कि संस्थान में अध्ययन-अध्यापन की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। आधुनिक प्रयोगशालाएं, स्मार्ट क्लासरूम, लाइब्रेरी तथा नवाचार पर आधारित शक्षिण पद्धतियों को प्राथमिकता दी जा रही है। संस्थान का उद्देश्य महिला वद्यिार्थियों को तकनीकी क्षेत्र में सक्षम बनाना एवं उन्हें उज्जवल भवष्यि की ओर अग्रसर करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।