Theatrical Workshop Concludes with Performance on Ahilyabai s Life in Prayagraj नाट्य मंचन में दिखा लोकमाता अहिल्याबाई का संघर्ष, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsTheatrical Workshop Concludes with Performance on Ahilyabai s Life in Prayagraj

नाट्य मंचन में दिखा लोकमाता अहिल्याबाई का संघर्ष

Prayagraj News - प्रयागराज में स्पर्श फिजिकल आर्ट एंड कल्चर द्वारा 45 दिवसीय नाट्य कार्यशाला का समापन हुआ। मुख्य अतिथि मेयर गणेश केसरवानी ने दीप प्रज्जवलित किया। युवा रंगकर्मी ज्ञान चंद्रवंशी के निर्देशन में कलाकारों...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 18 April 2025 04:14 AM
share Share
Follow Us on
नाट्य मंचन में दिखा लोकमाता अहिल्याबाई का संघर्ष

प्रयागराज, संवाददाता। स्पर्श फिजिकल आर्ट एंड कल्चर की ओर से 45 दिवसीय प्रस्तुतिपरक नाट्य कार्यशाला के समापन अवसर पर गुरुवार को पुण्यश्लोक लोकमाता अहिल्याबाई के जीवन पर केंद्रित नाट्य मंचन किया गया। मुख्य अतिथि मेयर गणेश केसरवानी ने दीप प्रज्जवलित किया। युवा रंगकर्मी ज्ञान चंद्रवंशी के निर्देशन में कलाकारों ने लोकमाता के संघर्षों और राष्ट्रहित में किए गए कार्यों की सशक्त प्रस्तुति की। प्रियांशी शुक्ला, राहुल गौड़, हर्ष पांडेय, सुमित पांडेय, उत्तम तिवारी व असिता कुशवाहा के अभिनय को दर्शकों की वाहवाही मिली। वरिष्ठ रंगकर्मी केके श्रीवास्तव, आरके सिंह, पंकज पांडेय व केशव प्रसाद आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।