Gurugram Wheat Procurement 48 091 Metric Tons Purchased Amid Efficient Management गुरुग्राम में 48 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Wheat Procurement 48 091 Metric Tons Purchased Amid Efficient Management

गुरुग्राम में 48 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद

गुरुग्राम में गेहूं की खरीद का काम तेजी से चल रहा है। अब तक 48,091 मीट्रिक टन गेहूं खरीदी जा चुकी है। मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए प्रबंध किए गए हैं। 7,162 किसान अपनी फसल बेचने आए हैं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवFri, 18 April 2025 12:06 AM
share Share
Follow Us on
गुरुग्राम में 48 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद

गुरुग्राम। जिले में गेहूं की खरीद का कार्य निर्बाध गति से जारी है। जिले की चारों मंडियों में अब तक 48 हजार 91 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। डीसी अजय कुमार ने बताया कि मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं। एजेसिंयों ने फसल की ढेरी को देखकर व उनकी जांच करवा कर खरीद की जा रही है। हेलीमंडी में 30 हजार 766, सोहना में 3823, फर्रुखनगर में 8613 व खोड़ मंडी में 4888 मीट्रिक टन गेहूं खरीदी गई है। इनमें हैफेड एजेंसी ने 21 हजार 919 व हरियाणा वेयरहाउस कॉरपारेशन ने 26 हजार 171 मीट्रिक टन गेहूं खरीदी है। इन मंडियों में 7 हजार 162 किसान अब तक फसल बेचने के लिए आ चुके हैं। एजेसिंयों को निर्देश दिए गए हैं कि फसलों का उठान तेजी से किया जाए। जिससे खरीद का काम सुचारू रूप से चलता रहे। इन तीनों मंडियों में अभी 13 हजार 334 मीट्रिक टन का उठान हो चुका है। इसमें फसल की भारी आवक को देखते हुए यातायात नियंत्रण के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।