Slow Progress in Auction Cases Monitoring Intensified in Muzaffarpur नीलामवाद के मामले तुरंत निपटाने के आदेश, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsSlow Progress in Auction Cases Monitoring Intensified in Muzaffarpur

नीलामवाद के मामले तुरंत निपटाने के आदेश

मुजफ्फरपुर में नीलामवाद के लंबित मामलों के निष्पादन के लिए निगरानी की जा रही है। नीलामपत्र पदाधिकारियों की संख्या बढ़ाकर 90 कर दी गई है, लेकिन पिछले 15 दिनों में वसूली शून्य रही है। जिला नीलामपत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 18 April 2025 12:03 AM
share Share
Follow Us on
नीलामवाद के मामले तुरंत निपटाने के आदेश

मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। नीलामवाद के लंबित मामलों के निष्पादन के लिए जिला से लेकर मुख्यालय तक से निगरानी की जा रही है। जिले में नीलामपत्र पदाधिकारियों की संख्या बढ़ाकर 90 कर दी गई। इसके बावजूद निष्पादन की गति बहुत धीमी है। पिछले 15 दिनों में वसूली शून्य है। इसपर जिला नीलामपत्र पदाधिकारी ने चिंता जताई है। उन्होंने सभी नीलामपत्र पदाधिकारियों को पत्र भेजकर लंबित वादों के निष्पादन को लेकर गंभीरता बरतने को कहा है। इसके लिए उन्होंने अब मानिटरिंग में सख्ती बढ़ा दी है। सभी नीलामपत्र पदाधिकारियों को प्रतिदिन अपडेट रिपोर्ट देने को कहा है। इसमें वसूली की स्थिति, नोटिस भेजने की स्थिति समेत अन्य बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी है। ताकि यह पता लग सके कि किस पदाधिकारी के स्तर से कार्रवाई को लेकर गंभीरता बरती जा रही है। विदित हो कि जिले में 42 हजार से अधिक नीलामवाद के मामले लंबित हैं। पिछले दिनों 16 हजार से अधिक वादों का हस्तांतरण नए नीलामपत्र पदाधिकारियों को किया गया था। इसके बावजूद निष्पादन की गति तेज नहीं हो सकी। मुख्य सचिव ने भी इसपर संज्ञान लिया था और सभी जिलों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करने का निर्देश दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।