कुआं के अतिक्रमण पर एकजुट हुए नगरवासी
बगहा के वार्ड 23 बुधवारी टोला में, स्थानीय निवासियों ने सरकारी कुएं के अतिक्रमण के खिलाफ एकजुट होकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन दिया है। लोगों का कहना है कि कुछ लोग कुएं को भरकर मकान...

बगहा, नगर प्रतिनिधि। बगहा शहर के वार्ड 23 बुधवारी टोला में सरकारी कुआं के अतिक्रमण के खिलाफ वार्ड के लोग एकजुट होने लगे हैं। वार्ड के लोगों ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन कुएं के अवैध ढंग से हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ आवाज बुलंद किया है एवं जांच कर मामले में कार्रवाई की मांग की है। ईओ को दिये आवेदन में वार्ड के लोगों का कहना है कि कुछ लोगों के द्वारा सरकारी कुंआ को भर कर मकान बनाने की पहल की जा रही है। सार्वजनिक कुआं का अवैध तरीके से अतिक्रमण कर उसे भरे जाने को लेकर लोगों ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन दिया है। और इस मामले में दोषी लोगों को पर कार्रवाई करते हुए सरकारी कुएं को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।