Traffic Chaos in Muzaffarpur Major Jam on Four-Lane Road चादंनी चौक से सदातपुर तक फोरलेन पर तीन घंटे ठप रहा ट्रैफिक, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTraffic Chaos in Muzaffarpur Major Jam on Four-Lane Road

चादंनी चौक से सदातपुर तक फोरलेन पर तीन घंटे ठप रहा ट्रैफिक

मुजफ्फरपुर में गुरुवार शाम चार से सात बजे तक चांदनी चौक से सदातपुर मोड़ तक ट्रैफिक पूरी तरह ठप रहा। बालू वाले ट्रकों की वजह से दामोदरपुर रेलवे गुमटी के पास जाम लगा। दोनों लेन में गाड़ियां फंस गईं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 18 April 2025 12:19 AM
share Share
Follow Us on
चादंनी चौक से सदातपुर तक फोरलेन पर तीन घंटे ठप रहा ट्रैफिक

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। फोरलेन पर गुरुवार की शाम चार बजे से सात बजे तक चांदनी चौक से सदातपुर मोड़ तक तीन घंटे ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से ठप रही। वाहनों की लंबी कतार चांदनी चौक से आगे भगवानपुर और सदातपुर से दरभंगा रोड तक खड़ी हो गई। जाम में पीछे फंसे वाहनों के चालक गाड़ियों को घुमाकर रॉन्ग साइड से निकलने लगे। इससे दूसरा लेन भी जाम हो गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि दामोदरपुर रेलवे गुमटी के पास से जाम शुरू हुआ। शाम चार बजे के करीब एक साथ दर्जनों बालू वाले ट्रक रेल गुमटी से क्रॉस कर देवरिया रोड में निकलने लगे। गुमटी बंद होने के कारण ट्रकों की कतार रॉन्ग साइड में रुक गई। इससे चांदनी चौक की ओर से आनेवाली गाड़ियां दामोदरपुर गुमटी के पास फंस गई। इधर, सदातपुर की ओर से आने वाले वाहन भी बालू वाले ट्रकों के पीछे खड़े हो गए। इस तरह दोनों लेन यहां पर जाम हो गया। इसके बाद चांदनी चौक और सदातपुर की ओर से रॉन्ग साइड से गाड़ियां दूसरे लेन में आने लगी। जिससे दोनों लेन पूरी तरह से जाम हो गया। जाम में वाहनों के गडमड कतार को सीधी कराने और दूसरी लेन को खाली कराने में साढ़े सात बज गए। इसके बाद फोरलेन पर गाड़ियां रेंगनी शुरू हुई। इसमें कई एम्बुलेंस गाड़ियां भी फंसी रहीं। इधर, शहर में जूरन छपरा, सरैयागंज, अघोरिया बाजार समेत कई प्रमुख चौराहों पर दिनभर रुक-रुक कर जाम लगता रहा। अखाड़ाघाट पुल पर मरम्मत कार्य के कारण वाहनों के निकलने के लिए जगह कम पड़ने से यहां भी दिनभर जाम की स्थिति बनी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।