चादंनी चौक से सदातपुर तक फोरलेन पर तीन घंटे ठप रहा ट्रैफिक
मुजफ्फरपुर में गुरुवार शाम चार से सात बजे तक चांदनी चौक से सदातपुर मोड़ तक ट्रैफिक पूरी तरह ठप रहा। बालू वाले ट्रकों की वजह से दामोदरपुर रेलवे गुमटी के पास जाम लगा। दोनों लेन में गाड़ियां फंस गईं,...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। फोरलेन पर गुरुवार की शाम चार बजे से सात बजे तक चांदनी चौक से सदातपुर मोड़ तक तीन घंटे ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से ठप रही। वाहनों की लंबी कतार चांदनी चौक से आगे भगवानपुर और सदातपुर से दरभंगा रोड तक खड़ी हो गई। जाम में पीछे फंसे वाहनों के चालक गाड़ियों को घुमाकर रॉन्ग साइड से निकलने लगे। इससे दूसरा लेन भी जाम हो गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि दामोदरपुर रेलवे गुमटी के पास से जाम शुरू हुआ। शाम चार बजे के करीब एक साथ दर्जनों बालू वाले ट्रक रेल गुमटी से क्रॉस कर देवरिया रोड में निकलने लगे। गुमटी बंद होने के कारण ट्रकों की कतार रॉन्ग साइड में रुक गई। इससे चांदनी चौक की ओर से आनेवाली गाड़ियां दामोदरपुर गुमटी के पास फंस गई। इधर, सदातपुर की ओर से आने वाले वाहन भी बालू वाले ट्रकों के पीछे खड़े हो गए। इस तरह दोनों लेन यहां पर जाम हो गया। इसके बाद चांदनी चौक और सदातपुर की ओर से रॉन्ग साइड से गाड़ियां दूसरे लेन में आने लगी। जिससे दोनों लेन पूरी तरह से जाम हो गया। जाम में वाहनों के गडमड कतार को सीधी कराने और दूसरी लेन को खाली कराने में साढ़े सात बज गए। इसके बाद फोरलेन पर गाड़ियां रेंगनी शुरू हुई। इसमें कई एम्बुलेंस गाड़ियां भी फंसी रहीं। इधर, शहर में जूरन छपरा, सरैयागंज, अघोरिया बाजार समेत कई प्रमुख चौराहों पर दिनभर रुक-रुक कर जाम लगता रहा। अखाड़ाघाट पुल पर मरम्मत कार्य के कारण वाहनों के निकलने के लिए जगह कम पड़ने से यहां भी दिनभर जाम की स्थिति बनी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।