Power Supply Disruption in Doondahera-Khekra for Safety Work Causes Public Hardship खेकडा में छह घंटे बिजली आपूर्ति रही ठप, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsPower Supply Disruption in Doondahera-Khekra for Safety Work Causes Public Hardship

खेकडा में छह घंटे बिजली आपूर्ति रही ठप

Bagpat News - डूंडाहेड़ा-खेकड़ा के बीच मुख्य बिजली लाइन के सेफ्टीकरण कार्य के कारण गुरुवार को छह घंटे तक विद्युत आपूर्ति ठप रही। इससे आमजन, छोटे व्यापारी और लघु उद्योग प्रभावित हुए। पानी की सप्लाई भी नहीं मिली, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 18 April 2025 12:24 AM
share Share
Follow Us on
खेकडा में छह घंटे बिजली आपूर्ति रही ठप

डूंडाहेड़ा-खेकड़ा के बीच मुख्य बिजली लाइन के सेफ्टीकरण कार्य के चलते गुरुवार को कस्बे में करीब छह घंटे तक विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप रही। बिजली न होने से आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

विद्युत विभाग द्वारा सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक लाइन बंद रखी गई, जिससे न केवल घरेलू उपभोक्ता बल्कि छोटे व्यापारी और लघु उद्योग भी प्रभावित रहे। बिजली आपूर्ति ठप रहने का असर पेयजल व्यवस्था पर भी देखने को मिला। दोपहर के समय लोगों को पानी की सप्लाई नहीं मिल सकी, जिससे महिलाओं और बुजुर्गों को खासा दिक्कत झेलनी पड़ी। कस्बे के कई इलाकों में लघु उद्योग और दुकानें बिजली पर निर्भर हैं। आपूर्ति बंद रहने से ये सभी कार्य प्रभावित रहे और लोगों को खाली बैठना पड़ा। विभागीय एसडीओ पवन कुमार ने बताया कि चार दिनों तक कार्य चला है। बिजली बाधित होने की सूचना जनसामान्य को दे दी गई थी। भविष्य में कोई कार्य होगा तो सूचना पूर्व में ही दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।