सवा दो करोड़ से बंधा एवं सड़क का होगा जीर्णोद्धार
Kushinagar News - कप्तानगंज तहसील क्षेत्र में छोटी गंडक नदी के कटान स्थलों और सड़क को दुरुस्त करने के लिए शासन ने सवा दो करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। कार्य तुरंत शुरू किया गया है, क्योंकि नदी के कटान से सड़कें...

कुशीनगर। निज संवाददाता कप्तानगंज तहसील क्षेत्र से होकर बहने वाली छोटी गंडक नदी के प्रमुख कटान स्थलों और सड़क को दुरुस्त करने के लिए शासन ने सवा दो करोड़ रुपये स्वीकृत किया है। धन मिलते ही कार्य शुरू करा दिया गया है। छोटी गंडक नदी के कटान से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। इसके अलावा नदी ने कई जगह कटान भी किया है, जिसे दुरुस्त करने के लिए शासन ने बाढ़ खंड को सवा दो करोड रुपये दिया है।
बता दें कि छोटी गंडक नदी के समीप मड़ार बिंदवलिया, लक्ष्मीपुर कुर्मी, खोटही, मुड़िला हरपुर, सोहसा मठिया व सतगुड़ही स्थान पर गंडक नदी कटान की थी, जिसके कारण हरपुर गांव का मुख्य मार्ग मुड़िला-हरपुर पूरी तरह से नदी में विलीन हो गया था। नदी गांव की तरफ रुख कर दी थी। इसी तरह सतुगड़ही के पास मुख्य मार्ग टेकुआटार-रामनगर को भी नदी ने काट दिया था। अन्य जगहों पर भी छोटी गंडक नदी ने कटान किया था। मुड़िला हरपुर में चार वर्ष पूर्व मनरेगा से लगभग 25 लाख रुपये खर्च कर मरम्मत किया गया था। लोगों की मांग पर सतुगडही के पास पीडब्लूडी द्वारा सड़क को ठीक कर आवागमन चालू कराया गया था। बाढ़ खंड के एसडीओ मनोरंजन कुमार ने बताया कि पांच स्थानों पर नदी ने कटान की थी, उन सभी जगह कार्य चालू हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।