मंडी समिति के चालू होने का अभी करना होगा इंतजार
Kushinagar News - कुशीनगर में कृषि उत्पादन मंडी समिति का निर्माण कार्य जून तक पूरा नहीं हो सकेगा। कई भवनों का निर्माण चल रहा है, जिसमें गेस्ट हाउस, किसानों के लिए विश्रामगृह, और कैंटीन शामिल हैं। 30 सालों बाद भी मंडी...

कुशीनगर। निज संवाददाता जनपद मुख्यालय पर निर्माणाधीन मंडी समिति के चालू होने का अभी इंतजार करना होगा। क्योंकि जून तक इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सकेगा। कुछ भवन भी यहां बनाए जाने हैं, जिनके निर्माण में समय लग रहा है।
देर से ही सही, लेकिन जिस दिन सदर तहसील क्षेत्र के सोहरौना में कृषि उत्पादन मंडी समिति बनकर तैयार होगी, वह कई सुविधाओं से लैस होगी। अभी इसके चहारदीवारी, मिट्टी भराई और गेट निर्माण, चबूतरा निर्माण आदि का काम हुआ है, लेकिन आने वाले दिनों में यहां गेस्ट हाउस, किसानों के लिए विश्रामगृह, कैंटीन और स्वागत कक्ष भी बनाया जाएगा। इसके लिए प्रभारी मंत्री ने विभाग को निर्देश दे रखा है।
इस जिले को वजूद में आए 30 साल बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक जनपद मुख्यालय पर कृषि उत्पादन मंडी समिति का निर्माण पूर्ण नहीं हो, पाया है। इसकी वजह से पडरौना के बेलवा चुंगी पर हर दिन सुबह मंडी सजती है, जहां दूर-दूर से व्यवसायी, किसान और ग्राहक पहुंचते हैं। सड़क पर ही मंडी लगने से हर दिन लोगों को जाम से जूझना पड़ता है। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए सदर तहसील क्षेत्र के सोहरौना में पडरौना-कसया मार्ग के किनारे 7.884 हेक्टेयर (21 एकड़) जमीन खरीदकर इसका निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए मिले 5 करोड़ रुपये से चहारदीवारी, मिट्टी भराई, गेट और उस पर स्थित नाले का स्लैब बनवाया गया है। इसका निर्माण 4 दिसंबर, 2023 को शुरू हुआ था और 3 जून, 2025 तक पूर्ण करा लेना है। इसे विभाग का निर्माण खंड बनवा रहा है। विभाग का कहना है कि पिछले दिनों जिले के दौरे पर आए प्रभारी मंत्री एवं उत्तर प्रदेश सरकार के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार व कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह की तरफ से कृषि उत्पादन मंडी समिति में गेस्ट हाउस, कैंटीन, किसान विश्राम गृह और स्वागत कक्ष बनवाने का निर्देश दिया गया है। जैसे ही इस संबंध में शासन से निर्देश और बजट प्राप्त होगा, यह कार्य भी शुरू करा दिया जाएगा। इससे जनपद मुख्यालय की कृषि उत्पादन मंडी समिति किसानों व व्यापारियों के लिए काफी लाभप्रद होगी।
कृषि उत्पादन मंडी समिति का निर्माण जून में पूर्ण कराकर हैंडओवर करना है। इसमें 60 दुकानें, इनमें ए श्रेणी के 10 और बी श्रेणी के 20 दुकानें भी बनेंगी। मीटिंग हाल, आंतरिक रोड, सार्वजनिक शौचालय, पांच इंडिया मार्क टू हैंडपंप, एक वाटर कूलर, हाईमास्ट लाइट, कैंटीन, आगंतुक कक्ष को पूर्ण कराया जाना है। इसलिए निर्धारित समय पर हैंडओवर होने की संभावना अभी नहीं दिख रही है।
नयनतारा सिंह, सचिव, कृषि उत्पादन मंडी समिति
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।