तीन माह में हाईस्पीड ने हाइवे पर ले ली दस लोगों की जान, नौ घायल
Kushinagar News - कुशीनगर-छपुआ नेशनल हाईवे 28 बी पर पिछले तीन माह में तेज रफ्तार ने 10 लोगों की जान ले ली है। इन हादसों में 9 लोग घायल भी हुए हैं। कई मौतें ऐसे मामलों में हुई हैं जहां लोग सड़क के किनारे चल रहे थे,...

कुशीनगर। निज संवाददाता कुशीनगर-छपुआ नेशनल हाईवे 28 बी पर पिछले तीन माह में हाई स्पीड ने 10 लोगों की जान ले ली है। वहीं इन हादसों में 9 लोग घायल हो गए हैं। इसमें कुछ की मौत ऐसी है, जो सड़क की पटरी पर अपने साइड में चल रहे थे, लेकिन सामने से आई तेज रफ्तार वाहन की ठोकर लगने से मौत हो गई।
कुशीनगर के कसया-छपुआ नेशनल हाईवे 28 बी पर फर्राटा भर रहे लग्जरी वाहनों से लगातार बड़े हादसे हो रहे हैं। इन हादसे में कुछ तो ऐसे लोगों की जान चली गई, जो सड़क के किनारे पटरी पर अपने साइड से जा रहे थे और सामने वाले की लापरवाही और हाई स्पीड का शिकार हो गए। इस लापरवाही से तमाम लोग आए दिन जान गंवा रहे हैं। केवल 3 माह में 10 लोग हाईवे पर कुछ किलोमीटर की अंतराल पर अपनी जान गंवा दिये हैं। पिछले 16 जनवरी को रामकोला थाना क्षेत्र के मठियाधीर के मिथुन नौरंगिया चौराहे पर काम से गये थे कि दो बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 31 जनवरी 2025 को पडरौना-पनियहवा मार्ग पर बंधु छपरा स्थित पेट्रोल पंप के ठीक सामने बाइक सवार को बचाने में बोलेरो पलट गई, जिसमें नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सिसवा गोइती निवासी चालक विवेक को मामूली चोट आई। 19 फरवरी 2025 की रात 10 बजे एक तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से पैदल जा रहे नेबुआ रायगंज के टोला केरवनिया निवासी भुआल मद्धेशिया सड़क पर गिरकर बेहोश हो गये। सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हो गई। 9 मार्च की शाम को एक तेज रफ्तार कार ने लक्ष्मीपुर के सामने हाईवे पर ठोकर मार दी। इससे फूलचंद निवासी लक्ष्मीपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। 28 मार्च दिन शुक्रवार को नौरंगिया टोला में विद्यालय से पढ़कर जाते समय बाईक की ठोकर से 7 वर्षीय सत्या जायसवाल पुत्र बृजनंदन जायसवाल की मौत हो गई। इसमें बाइक सवार गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया। 7 अप्रैल को लीलाधर छपरा गांव के सामने रेसर बाइक सवार खड़ी ट्रॉली में टक्कर मार दी। इससे लक्ष्मीपुर निवासी सूरज की दर्दनाक मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया। 20 अप्रैल को हाई स्पीड के चलते बारात जा रहे 8 लोगों में 6 की मौत हो गई तथा दो घायल हो गये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।