Traffic Disruption in Padrauna New Railway Underpass and Overpass to be Built जल्द बंद होगा मेन रोड से आवागमन, रेलवे को लेना है निर्णय, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsTraffic Disruption in Padrauna New Railway Underpass and Overpass to be Built

जल्द बंद होगा मेन रोड से आवागमन, रेलवे को लेना है निर्णय

Kushinagar News - कुशीनगर के पडरौना शहर में रेलवे ढाले पर आवागमन बंद होगा। सर्विस लेन से यातायात संचालित किया जाएगा। रेलवे अंडर ब्रिज और ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए सर्वे रिपोर्ट डीएम को सौंप दी गई है। निर्माण के दौरान...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरTue, 22 April 2025 09:00 AM
share Share
Follow Us on
जल्द बंद होगा मेन रोड से आवागमन, रेलवे को लेना है निर्णय

कुशीनगर। निज संवाददाता जाम से कराहते पडरौना शहर के मुख्य रेलवे ढाले पर आवागमन बंद होगा। उसकी जगह सर्विसलेन से आवागमन संचालित किया जाएगा। रेलवे के वरिष्ठ मंडल इंजीनियर के आग्रह पर डीएम ने सोमवार को राजस्व विभाग के अफसरों से इसका सर्वे कराया। इस टीम ने अपनी सर्वे रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है।

पडरौना-कप्तानगंज रेल लाइन से प्रतिदिन पांच जोड़ी ट्रेनों का आवागमन होता है। इसके अलावा मालगाड़ी व अन्य ट्रेनों के आवागमन के चलते शहर के पांच रेलवे ढाले एक साथ बंद हो जाते हैं, जिससे पूरा शहर ठहर जाता है। उसके बाद करीब आधा घंटा या उससे भी अधिक समय तक शहर में लोगों को भीषण जाम से जूझना पड़ता है। शहरवासियों एवं जनप्रतिनिधियों की मांग पर रेलवे ने पडरौना के मुख्य रेलवे ढाले पर रेलवे अंडर ब्रिज (आरयूबी) और पूर्वी ढाले पर रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) स्वीकृत किया है। मुख्य रेलवे क्रासिंग पर आयूबी निर्माण से पहले विभाग ने डायवर्जन (सर्विस लेन) का निर्माण करा लिया है। जैसे ही आरयूबी एवं आरओबी का निर्माण शुरू होगा, मुख्य रेलवे क्रासिंग से आवागमन बंद हो जाएगा। रेलवे के वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल इंजीनियर ने डीएम को पत्र भेजकर सहमति मांगी थी। इसी क्रम में एसडीएम सदर व्यास नारायण उमराव अन्य अफसरों व कर्मचारियों के साथ पहुंचे और निरीक्षण किया।

एसडीएम व्यास नारायण उमराव ने बताया कि पडरौना के मुख्य रेलवे क्रासिंग पर आरयूबी तथा पूर्वी ढाले पर आरओबी का निर्माण होना है। निर्माण के दौरान इन रास्तों से आवागमन बंद हो जाएगा। सर्विसलेन से ही आवागमन होगा। सर्वे करके इसकी रिपोर्ट भेज दी गई है। अब इस बारे में निर्णय रेलवे को लेना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।