आयुष्मान आरोग्य मंदिर में रखा है गेहूं का बोझा
Deoria News - देवरिया के परसा बरवां गांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर में कुछ लोगों ने गेहूं का बोझ रखकर कब्जा कर लिया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं है, जबकि गांव में सीएचओ तैनात हैं। आरोग्य...

देवरिया, निज संवाददाता। रामपुर कारखाना विकास खण्ड के परसा बरवां गांव में बने आयुष्मान आरोग्य मंदिर में कुछ लोगों ने गेहूं का बोझ रख कब्जा कर रखा है। इस गांव में सीएचओ तैनात हैं, इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को इसकी खबर तक नहीं हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को नजदीक में स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने को कम्युनिटी हेल्थ आफिसर(सीएचओ) तैनात किया गया है। मरीजों का जांच, इलाज करने को लाखों की लागत से आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निर्माण किया गया है। जहां पर मरीजों के बैठने को देखने, बैठने को मेज, कुर्सी, कम्प्यूटर, इनर्वटर आदि की सुविधाओं से लैस किया गया है। आरोग्य मंदिर पर सामान्य बीमारियों का इलाज करने के साथ ही तीन दर्जन जांच की भी सुविधा उपलब्ध करायी गयी। रामपुर कारखाना विकास खण्ड के देवरिया-हाटा मार्ग स्थित परसा बरवा में भी आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाया गया है। इस गांव में गायत्री कुशवाहा सीएचओ पद पर तैनात हैं, लेकिन आयुष्मान आरोग्य मंदिर में मरीज देखने की जगह उसमें गेहूं का बोझा रखा हुआ है। इससे साबित होता है कि सीएचओ वहां पर नहीं आती हैं। रामपुर कारखाना के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. विनीत सिंह ने कहा अभी परसा बरवा में बना आरोग्य मंदिर स्वास्थ्य विभाग को हैण्ड ओवर नहीं किया गया है। अगर किसी ने उसमें गेहूं का बोझ रखा है उसे हटवाया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।