दयानंद पब्लिक स्कूल ने पृथ्वी दिवस मनाया
दयानंद पब्लिक स्कूल ने पृथ्वी दिवस मनाया, जिसमें छात्रों ने पर्यावरण सुरक्षा के लिए नृत्य और नाटक प्रस्तुत किए। कक्षा 6 और 7 के छात्रों ने अपशिष्ट पदार्थों से मॉडल बनाए। स्कूल ने वृक्षारोपण अभियान...
दयानंद पब्लिक स्कूल ने मंगलवार को पृथ्वी दिवस मनाया, जो पर्यावरण संबंधी मुद्दों और ग्रह की सुरक्षा पर आधारित था। यह प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन और अन्य पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने के लिए एकजुट होकर कार्रवाई करने का दिन है।छात्रों ने ‘धरती माता को बचाने के विषय पर नृत्य और नाटक प्रस्तुत किया।कक्षा छह और कक्षा सात के छात्रों द्वारा अपशिष्ट पदार्थों से कुछ मॉडल तैयार किए गए। पृथ्वी दिवस 2025 के उपलक्ष्य में, स्कूल ने अधिक से अधिक पेड़ लगाने के उद्देश्य से वृक्षारोपण अभियान चलाया। छात्रों के साथ प्रबंधन के सदस्य, स्कूल के शिक्षक भी मौजूद थे। मौके पर अतिथियो ने कहा कि हम सिर्फ पेड़ नहीं लगा रहे हैं, बल्कि हम आने वाली पीढ़ियों के लिए उम्मीद की किरण जगा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।