Police Fails to Solve Theft Cases in Hardoi Residents in Fear हरदोई में चोरी की वारदातों से क्षेत्र में भय व्याप्त, पुलिस की पकड़ से दूर चोर, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsPolice Fails to Solve Theft Cases in Hardoi Residents in Fear

हरदोई में चोरी की वारदातों से क्षेत्र में भय व्याप्त, पुलिस की पकड़ से दूर चोर

Hardoi News - हरदोई जिले के माधोगंज थाना क्षेत्र में पिछले छह महीने में हुई चोरियों का खुलासा नहीं हो पाया है। इससे चोरों के हौंसले बढ़ गए हैं और पुलिस के प्रति लोगों में आक्रोश है। कई वारदातों में पीड़ितों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईTue, 22 April 2025 09:33 AM
share Share
Follow Us on
हरदोई में चोरी की वारदातों से क्षेत्र में भय व्याप्त, पुलिस की पकड़ से दूर चोर

हरदोई, संवाददाता। जिले के माधोगंज थाना क्षेत्र में पिछले छह माह में हुई चोरियों का पुलिस ने अभी तक खुलासा नही कराया पाया है। जिससे चोरों के हौंसलें बुलंद हैं। पीड़ितों में अब पुलिस के प्रति आक्रोश बना है। जिससे पुलिस पर कई तरह के प्रश्न चिन्ह लगाकर चर्चा भी कर रहे हैं। चोरी की वारदात से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। दूसरी ओर थानाध्यक्ष वीर बहादुर सिंह ने बताया कि घटनाओं को लेकर लगातार पुलिस टीम काम कर रही है। खुलासे में लोगों की मदद भी ली जा रही है। जल्द से जल्द शातिर चोर गिरफ्तार किए जाएंगे। घटना 1

गत वर्ष नवम्बर 2024 में रुइया गांव स्थित अमर सेनानी राजा नरपति सिंह स्मारक पर नवम्बर में पंखा चोरी की वारदात हुई है। इसमें संस्थान के अशोक कुमार सिंह ने खुलासे के लिए पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया था। पांच बाद बाद भी अभी तक कोई पता नही चल सका है।

घटना 2

कस्बे के मोहल्ला पटेल नगर पूर्वी निवासी राजू के घर 12 फरवरी 2025 की रात शातिर चोरों ने नकदी सहित सोने चांदी के कीमती जेवरात पार करके फरार हो गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर गुहार लगाई पर अभी तक घटना का खुलासा नही हो पाया है। बड़ी वारदात के चलते मोहल्ले के लोग दहशत में हैं।

घटना 3

क्षेत्र के शिवानीपुरवा निवासी राजेश कुमार होली पर्व मनाने कस्बे से गांव जा रहा था। अचानक बाइक सवार चोर हांथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई पर अभी तक पुलिस वारदात करने वालों तक नही पहुंच पाई है। पीड़ित ने बताया कि जो मोबाइल छीना गया था उसकी पुत्री को ग्रेजुएशन करने पर मिला था।

घटना 4

कस्बे के मोहल्ला पश्चिमी पटेल नगर निवासी शमीम की दुकान से 30 मार्च 2025 की रात चोरों ने ताला तोड़कर पीतल के बर्तन व नकदी साफ कर चलते बने। पुलिस कई दिनों तक सीसीटीवी कैमरे खंगालती रही पर अभी तक कोई पता नही चल सका है। पीड़ित ने बताया कि वह बर्तन की फेरी लगाकर गुजर बसर कर रहा है।

घटना 5

29 मार्च 2025 की रात नेवादा गब्भी गांव के किनारे दो दुकानों के ताले तोड़कर चोर नकदी समेत सामग्री पार कर चुके हैं। अभी एक घटना का खुलासा नही हो पाया चोरों ने बड़ी वारदात के जरिए पुलिस को खुली चुनौती दी है।

घटना 6

क्षेत्र के रूकनापुर गांव में 30 मार्च 2025 की रात नकाबपोश चोरों ने चार घरों को निशाना बनाया। जिसमें से विनोद व रामकुमार के घर से सोने-चांदी के जेवरात व नकदी पार कर चुके है। वारदात के कुछ अंश सीसीटीवी कैमरों में कैद हो चुके हैं। पुलिस टीम कैमरों की मदद भी ले चुकी है पर शातिर चोरों तक पहुंचने में अभी सफलता नही मिल पाई है।

घटना 7

दो अप्रैल को जब चोरों ने भिठाईं गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक रामविलास के बंद मकान का ताला तोड़कर नकदी व जेवरात पार कर चुके हैं। पीड़ित ने बताया कि अलमारी से नगद दस हजार रुपए, एक जोड़ी सोने के झाला, एक अंगूठी लेकर फरार हो गए अब तक कोई खुलासा नही हुआ है। शिक्षक के पुत्र ओमप्रकाश पशु चिकित्सा अधिकारी हैं व उनकी बहू पूनम वर्मा खंड शिक्षा अधिकारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।