Tehsildar Removes 12-Year-Old Illegal Occupation at Cemetery in Majeedpur मजीदपुर गांव में कब्रिस्तान की जमीन से 12 साल बाद अवैध कब्जा हटाया गया, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsTehsildar Removes 12-Year-Old Illegal Occupation at Cemetery in Majeedpur

मजीदपुर गांव में कब्रिस्तान की जमीन से 12 साल बाद अवैध कब्जा हटाया गया

Shahjahnpur News - पुवायां तहसील के मजीदपुर गांव में तहसीलदार अरुण कुमार सोनकर ने कब्रिस्तान की भूमि पर 12 साल पुराने अवैध कब्जे को जेसीबी से हटवाया। इस कार्रवाई के दौरान कब्जेदार नाराज हो गए और तहसीलदार की गाड़ी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 18 April 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on
मजीदपुर गांव में कब्रिस्तान की जमीन से 12 साल बाद अवैध कब्जा हटाया गया

पुवायां, संवाददाता। पुवायां तहसील क्षेत्र के गांव मजीदपुर में तहसीलदार ने कब्रिस्तान की भूमि पर 12 वर्ष पुराने कब्जे को जेसीबी द्वारा हटवाया। इस दौरान कब्जेदार नाराज हो गए, उन्होंने तहसीलदार की गाड़ी भी रोक ली थी। तहसीलदार अरुण कुमार सोनकर ने पुवायां क्षेत्र के गांव मजीदपुर में गुरुवार को लगभग तीन बजे पुलिस टीम के साथ पहुंचकर कब्रिस्तान की जमीन पर किए गए कब्जे को हटाया। इस दौरान गांव के ही एक व्यक्ति ने वहां पर पक्का निर्माण किया गया था, उसको जेसीबी के द्वारा गिरवाया गया। अचानक बुलडोजर चलने से गांव और आसपास के लोग भी सकते में आ गए और लोगों के दिमाग में आया कि अब जिसने अवैध कब्जा कर रखा है, उसे हटाना पड़ेगा, नहीं तो तहसील से कभी भी बुलडोजर कार्रवाई हो सकती है।

माजिदपुर गांव से कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जा हटवाकर वापस आ रहे थे। तहसीलदार अरुण कुमार सोनकर की गाड़ी को गांव के बाहर एक युवक ने बाइक आगे से लगाकर रोक लिया और पूछा आपने कोठरी कैसे गिरवा दी, इस बात से तहसीलदार नाराज हो गए और युवक से कहा कि जब नोटिस जारी किया जा चुका है, कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा है तो अवैध निर्माण गिराया ही जाएगा। इस दौरान युवक तहसीलदार से उलझने लगा तो साथ में बड़ागांव चौकी इंचार्ज सोमपाल सिंह भी थे, जिसके बाद तहसीलदार ने युवक को हिरासत में लेने के लिए कहा। पुलिस ने जब युवक को हिरासत में लिया तो सूचना के बाद कई अधिवक्ता लोग भी मौके पर पहुंच गए, बाद में पता चला की हिरासत में लिया गया, युवक एक अधिवक्ता है, वहीं अधिवक्ता पक्ष की ओर से तहरीर भी दी गई है।

तहसीलदार अरुण कुमार सोनकर ने बताया कि कब्जा हटवा कर वापस आ रहे थे तो गाड़ी के सामने बाइक लगाकर एक युवक ने गाड़ी रोक ली और कहा कि आपने मेरे रिश्तेदारों की कोठरी कैसे गिरवा दी बातचीत का लहजा सही नहीं होने की वजह से साथ में मौजूद पुलिस ने उसकी फटकार लगा दी थी औऱ चौकी में बिठा लिया था बाद में पता चला वह अधिवक्ता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।