Controversy Erupts Over Sale of Old Bricks at Devanarayan Parvati School ईंट की अवैध बिक्री करने को ले हंगामा, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsControversy Erupts Over Sale of Old Bricks at Devanarayan Parvati School

ईंट की अवैध बिक्री करने को ले हंगामा

झंझारपुर के देवनारायण पार्वती प्लस टू उच्च विद्यालय में पुराने भवन की ईंटों को बेचने का मामला विवाद का विषय बन गया। प्रखंड प्रमुख नीतू कुमारी ने इसकी जांच कराने का आश्वासन दिया। लोगों का आरोप है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 18 April 2025 12:21 AM
share Share
Follow Us on
ईंट की अवैध बिक्री करने को ले हंगामा

झंझारपुर। प्रखंड के देवनारायण पार्वती प्लस टू उच्च विद्यालय भराम में पुराने भवन के ईट को बेच दिए जाने का मामला अचानक फैलने लगा। कई लोग स्कूल पहुंचे और कुछ लोगों ने प्रखंड प्रमुख को शिकायत की। वाक्या बुधवार की है। प्रखंड प्रमुख नीतू कुमारी दोपहर समय विद्यालय पहुंची। हेड मास्टर आभा कनक ने बताया कि बिक्री नहीं की। पुराने ईंट को हटाकर पीछे फैलायी गयी है। तत्काल प्रमुख नीतू कुमारी सिंह के साथ हेड मास्टर और अन्य शिक्षक वहां पहुंचे। जहां मनरेगा से खेल मैदान बन रहा था। लोगों को आशंका थी कि इस खेल मैदान को भरने के लिए ईट और मलवे का उपयोग किया गया है। लोगों ने आपत्ति जताया कि जर्जर भवन के मलवा एवं ईंट को प्रधानाध्यापक ने बिना प्रबंध समिति के अनुमोदन के ही यत्र तत्र फिंकवा दिया। कई गड़्ढे भर दिए। ईंट का दूसरा उपयोग किया जा सकता था। ईट का निविदा निकाल कर बेचा जा सकता था,राशि स्कूल फंड में जमा की जा सकती थी। अथवा विद्यालय का कोई कार्य किया जा सकता था। लोग सवाल कर रहे थे कि भवन के मलवा एवं ईंट की नीलामी की प्रक्रिया क्यों नहीं की गई। प्रधानाध्यापक ने समुचित जबाब नही दिया कि प्रमुख ने बताया कि वे इस मुद्दे को शिक्षा विभाग के जवाबदेह अधिकारी के समक्ष उठायेंगी और जांच करवायेंगी। प्रमुख के पति सह सांसद प्रतिनिधि सरोज सिंह ने कहा कि यहां पर काफी लापरवाही हुई है। स्कूल की संपत्ति को अज्ञात कारणवश कीचड़ में फेंक दिया गया। इस दौरान ग्रामीण बब्लू सिंह, देवनारायण सिंह, मुन्ना ठाकुर सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।