Electrician Dies from Electrocution in Bihar Sharif तुरकौलिया के युवक की बिहारशरीफ में करंट लगने से हुई मौत, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsElectrician Dies from Electrocution in Bihar Sharif

तुरकौलिया के युवक की बिहारशरीफ में करंट लगने से हुई मौत

बिहारशरीफ के गोविंदापुर टिकैता के 27 वर्षीय चंदन कुमार की करंट लगने से मौत हो गई। वह बिजली मिस्त्री का काम कर रहा था और तार तानते समय करंट लगने से गिर गया। परिजनों में शोक की लहर है, खासकर उसकी पत्नी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीFri, 18 April 2025 12:25 AM
share Share
Follow Us on
तुरकौलिया के युवक की बिहारशरीफ में करंट लगने से हुई मौत

तुरकौलिया।निस थाना क्षेत्र के गोविंदापुर टिकैता के एक युवक की मौत बिहारशरीफ में हो गई। मृतक गोविंदापुर वार्ड एक के रहने वाले रामनाथ साह का पुत्र चंदन कुमार(27)है।

वह वहीं रहकर बिजली म्त्रिरी का काम करता था। बिजली के पोल पर चढ़ तार तानने के दौरान करंट लगने से उसकी मौत हुई है। घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे। कतरीसराय पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया। शव घर पहूंचते ही परिजनों में रुदन क्रंदन मच गया। गांव के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। उसकी पत्नी और दो छोटे छोटे बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शट डाउन लेकर तार तानने का काम बिहारशरीफ के कतरीसराय थाना क्षेत्र में कर रहा था। इसी दौरान करंट आ गया। करंट लगने से वह जमीन पर गिर गया। वहा मौजूद लोगों ने पीएचसी में भेजा। वहा से रेफर कर दिया गया। वहा से दूसरे अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकत्सिकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वार्ड सद्स्य विजय यादव ने बताया कि दस- बीस दिन पर घर आता जाता था। अभी उसको गए हुए एक सप्ताह ही हुआ था। अब चंदन की मौत के बाद उसकी पत्नी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।