बिजली पोल से टकराई बाइक, अधेड़ की मौत
Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में एक किसान जिंदर पाल सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उनकी बाइक बिजली के पोल से टकरा गई, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत...

गोला गोकर्णनाथ। कोतवाली क्षेत्र की अलीगंज रोड पर बिजली पोल से टकरा कर किसान की मौत हो गई। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हंडेला फॉर्म निवासी 52 वर्षीय जिंदर पाल सिंह पुत्र सुरजीत सिंह गुरुवार को बाइक से कहीं जा रहे थे की रोड के किनारे उनकी अनियंत्रित बाइक बिजली से टकरा गई जिससे उन्हें गंभीर चोटे आई। उनकी पत्नी जसविंदर कौर उन्हें लेकर सीएचसी आई, जहां डॉक्टरों ने जिंदर पाल सिंह को मृत घोषित कर दिया। हालांकि परिवारजनों ने पुलिस कार्रवाई नहीं की है। गोला गोकर्णनाथ क्षेत्र में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल हो गये। जिन्हें सीएचसी से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम अल्लीपुर निवासी 60 वर्षीय श्याम मोहन तिवारी पुत्र ओरीलाल, मोहल्ला कुम्हारन टोला निवासी 30वर्षीय जितेंद्र जायसवाल पुत्र रामपाल जायसवाल, खीरी थाना क्षेत्र के ग्राम देवआपुर निवासी 40 वर्षीय गंगाराम सड़क दुर्घटना में घायल हो गये। जिन्हें एम्बुलेंस से सीएचसी लाया गया जहां से डाक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।