डॉ. आंबेडकर के चित्र से अभद्रता करने वाले दो पकड़े
Hapur News - कोतवाली पुलिस ने डॉ. आंबेडकर के चित्र के साथ अभद्रता करने वाले दो आरोपियों प्रशांत राणा और देव को गिरफ्तार किया। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिससे दलित समाज में रोष उत्पन्न हुआ। पुलिस ने...

कोतवाली पुलिस ने डॉ. आंबेडकर के चित्र के साथ अभद्रता करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने दोनों आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि आसपा जिला कोषाध्यक्ष वासु कुमार ने मुकदमा दर्ज कर बताया था कि बुधवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें गांव बझेड़ा खुर्द निवासी प्रशांत राणा बाबा साहब के चित्र के साथ अभद्रता और अश्लीलता कर रहा है। इससे दलित समाज के लोगों में रोष है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उनकी तहरीर पर प्रशांत राणा और देव के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया गया था। बुधवार की रात को मुखबिर ने सूचना देकर बताया कि गांव बझेड़ा खुर्द गेट के पास प्रशांत और देव भागने की फिराक में खड़े है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।