Train Services Disrupted on Patna-Gaya Rail Section Due to Overloaded Tractor Incident रेलवे ट्रैक पर फंसा ओवरलोडेड ट्रैक्टर, परिचालन बाधित, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsTrain Services Disrupted on Patna-Gaya Rail Section Due to Overloaded Tractor Incident

रेलवे ट्रैक पर फंसा ओवरलोडेड ट्रैक्टर, परिचालन बाधित

पटना - गया रेलखंड के नदवां व तारेगना स्टेशन के बीच हुई घटना, जेसीबी से ट्रैक्टर हटाने के बाद ट्रेनों की शुरू हुई आवाजाही

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादWed, 16 April 2025 11:15 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे ट्रैक पर फंसा ओवरलोडेड ट्रैक्टर, परिचालन बाधित

पटना - गया रेलखंड के नदवां व तारेगना स्टेशन के बीच हुई घटना जेसीबी से ट्रैक्टर हटाने के बाद ट्रेनों की शुरू हुई आवाजाही रेलखंड के लेवल क्रॉसिंग गेट 20 बी पर फंसा था ट्रैक्टर एक घंटा दस मिनट तक ट्रेनों का परिचालन कर दिया गया था निलंबित जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। दानापुर रेल मंडल का एक प्रमुख पटना - गया रेलखंड के नदवां और तारेगना रेलवे स्टेशन के बीच लेवल क्रॉसिंग गेट 20 बी पर बुधवार को एक ओवरलोडेड ट्रैक्टर के फंस जाने से ऊक्त रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। अनहोनी की आशंका के मधेनजर तकरीबन एक घंटा 10 मिनट तक रेल खंड के अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों के परिचालन को निलंबित कर दिया गया था। इससे ऊक्त अवधि में संचालित होने वाली ट्रेनों के यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। बाद में जेसीबी से ट्रैक्टर को हटाया गया और रेलवे लाइन साफ होने के बाद ट्रेनें चलाई गई। जहानाबाद आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर पी . के . यादव ने जानकारी दी है कि लेवल क्रॉसिंग गेट 20 बी को क्रॉस करने के दौरान ओवरलोडेड ट्रैक्टर का चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था। इस कारण रेलवे ट्रैक में उसका चक्का फंस गया। खबर के अनुसार गेटमैन ने इसकी सूचना रेल पुलिस को दी। पुलिस वहां पहुंची तो पाया कि बीआर 01 जीसी 4731 नंबर का ट्रैक्टर रेलवे ट्रैक पर फंसा हुआ है। सूचना के आलोक में अप और डाउन लाइन पर चलने वाली ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया। जेसीबी को बुलाया गया और फिर ट्रैक्टर को उसके माध्यम से हटाया गया। रेल पुलिस के अनुसार 10:30 से 11:40 बजे तक रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन बंद किया गया था। इसके बाद स्थिति सामान्य हुई। इस संबंध में ऊक्त ट्रैक्टर के चालक और मालिक को चिन्हित कर अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। फोटो- 16 अप्रैल जेहाना- 25 कैप्शन- पटना-गया रेलखंड के तारेगना स्थित रेलवे फाटक पर फंसा ट्रैक्टर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।