Electric Shock Claims Life of Artisan in Bahadurpur Village Arwal करंट लगने से वैशाली के कारीगर की मौत, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsElectric Shock Claims Life of Artisan in Bahadurpur Village Arwal

करंट लगने से वैशाली के कारीगर की मौत

अरवल, निज संवाददाता। बताया जा रहा है कि देवी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए यज्ञशाला निर्माण के लिए वैशाली जिला से आए कारीगर मंगलवार की रात में शौचालय जाने के क्रम में बिजली के तार टूट कर शरीर पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादWed, 16 April 2025 11:14 PM
share Share
Follow Us on
करंट लगने से वैशाली के कारीगर की मौत

अरवल, निज संवाददाता। सदर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर वैना पंचायत के बहादुरपुर गांव में करंट लगने से एक कारीगर की मौत हो गयी। मृतक सुरेश साहनी वैशाली जिला के असोईया गांव के भगवानपुर थाना क्षेत्र के रहने वाला है। बताया जा रहा है कि देवी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए यज्ञशाला निर्माण के लिए वैशाली जिला से आए कारीगर मंगलवार की रात में शौचालय जाने के क्रम में बिजली के तार टूट कर शरीर पर गिर पड़ा जिसके कारण 54 वर्षीय सुरेश साहनी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसके बाद अगल- बगल के लोगों के द्वारा आनन-फानन में जख्मी अवस्था में सुरेश साहनी को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक के द्वारा जांच के बाद मृत घोषित किया गया। परासी थानाध्यक्ष अनवर अली ने बताया कि करंट लगने के कारण सुरेश सहनी की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतक सुरेश सहनी के भाई भोला सहनी के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजन को सौंप दिया गया है। फोटो- 16 अप्रैल अरवल- 07 कैप्शन- सदर प्रखंड के रामपुर वैना पंचायत के बहादुरपुर गांव में करंट लगने से कारीगर की मौत के बाद पोस्टमार्टम हाउस के समीप गमगीन परिजन।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।