ऊंटा सब्जी मंडी के पास से अनुमंडल कर्मी के बाइक ले भागे चोर
जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दिया है। बताया गया है कि बाइक खड़ी कर वह सब्जी की खरीदारी कर रहे थे।

जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शहर के ऊंटा सब्जी मंडी के पास से फिर एक बाइक की चोरी हो गई। बुधवार की शाम वाहन चुराने वाले चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया। खबर के अनुसार स्थानीय अनुमंडल कार्यालय के लिपिक अमलेश कुमार की बाइक की चोरी हुई है। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दिया है। बताया गया है कि बाइक खड़ी कर वह सब्जी की खरीदारी कर रहे थे। उनकी पत्नी बाइक के पास ही खड़ी थी। लेकिन कुछ काम के लिए महज पांच मिनट के लिए उन्होंने अपनी पत्नी को बुलाया और उसी दौरान चोर - उचक्का उनकी गाड़ी लेकर फरार हो गया। ऊंटा सब्जी मंडी के पास अक्सर अपराधी घूमते रहते हैं। पूर्व में भी वहां से कई बाइकों की चोरी कर ली गई है। उठा इलाके के ही लंपट - बदमाश ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। सड़कों के अलावा घरों में भी चोरियां करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।